Charkhi Dadri News: किसानों को लेकर हरियाणा के चरखी दादरी जिला प्रशासन द्वारा 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जो फील्ड में उतरकर स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। साथ ही उपायुक्त मनदीप कौर ने मंगलवार दोपहर को दादरी और बाढ़ड़ा एसडीएम को डीएसपी के साथ क्षेत्र का दौर कर निरीक्षण करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा दिन में दो बार इसकी रिपोर्ट भी सौंपनी होगी।

स्थिति पर रखी जा रही है नजर

बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी लेते हुए सोमवार शाम को ही धारा 144 लगा दी थी। वहीं, आज मंगलवार को भी पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। डीसी मनदीप कौर ने आज बताया कि जिले में 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। बाढ़ड़ा और रेलवे के लिए एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है, जबकी चरखी दादरी में पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

शांति कायम करने की गई व्यवस्था  

डीसी ने बताया कि आज ही उन्होंने आदेश जारी किए हैं कि दादरी और बाढ़ड़ा एसडीएम डीएसपी के साथ अपने-अपने एरिया में दौरा कर पूरी स्थिति का निरीक्षण करेंगे और उसकी रिपोर्ट वे उन्हें सौंपेंगे। डीसी ने जिले में किसान आंदोलन के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी और आशा व्यक्त की है कि चरखी दादरी में शांति व्यवस्था कायम रहेगी।

Also Read: Farmers Protest Updates: 'जिनके आंसू पोंछने चाहिए उन पर...', किसानों को हरियाणा बॉर्डर पर रोकने पर भड़की कांग्रेस

जिले में पुलिस प्रशासन पहले से ही है सतर्क

कहा जा रहा है कि किसान आंदोलन का प्रभाव चरखी दादरी जिले में अभी तक देखने को नहीं मिला है। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए और अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क रहकर निगरानी रख रही है। पुलिस नाकों पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है ताकि कोई संदिग्ध वस्तु लेकर ना जा सके। चरखी दादरी जिले में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है और अभी तक जिले में कहीं से भी कोई घटना भी सामने नहीं आई है।