Haryana Police: हरियाणा में ट्रैफिक रूल्स को खुद फॉलो न करना हरियाणा ट्रैफिक पुलिस को भारी पड़ गया। वहां सवार लोगों ने पुलिस की गाड़ी और बाइक सवार पुलिस वालों को घेर लिया। उनका कहना था कि हमारे चालान करते हो, हमें नियम सिखाते हो, तो खुद नियमों का पालन क्यों नहीं करते।
भाजपा विधायक ने दिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देश
बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा की पुंडरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए थे, कि जो लोग बुलेट से पटाखे बजाते हैं और लड़कियों का पीछा करते हैं। उन पर लगाम लगाने के लिए उनके चालान किए जाएं। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों को भी सुचारी रूप से चलाया जाए। इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान करने शुरू कर दिए।
ये भी पढ़ें: सिरसा पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री: रणबीर गंगवा ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- ये पार्टी नहीं...बल्कि गुट है
हमारे लिए ही नियम क्यों?
पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने पुलिस वालों को ही घेर लिया। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर हमारे चालान किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस वाले ट्रैफिक नियमों का धड़ल्ले से मजाक बना रहे हैं। उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती। लोगों ने कहा कि गाड़ी सवार पुलिसकर्मी ने ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट नहीं पहनी थी और बाइक सवार पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहना था और न ही बाइक में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी थी। लोगों ने कहा कि ये सभी नियम आम लोगों के लिए ही क्यों हैं? जनता पर ही नियम लागू क्यों होते हैं?
कौन करेगा पुलिसकर्मियों के चालान?
लोगों ने कहा कि भाजपा विधायक ने लोगों के चालान करने को कह दिया, लेकिन पुलिसवालों के चालान कौन करेगा? हम पर कार्रवाई हो रही है, तो जो पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या बोले सतपाल जांबा?
बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक सतपाल जांबा ने कहा था कि 'एक बुलेट पर चार-चार लोग बैठ जाते हैं। खुले बाल, कानों में बालियां पहन लेते हैं। इसके बाद लोगों को उल्टा सीधा बोलते हैं और बाइक से पटाखों की आवाजें निकालते हैं। इससे बेटियां डर-डर के घर से निकलती हैं। घर पर इस बारे में बता दें, तो बेटियों की पढ़ाई छुड़वा दी जाती है। हमने सारी बुलेट बंद करवा दीं। ऐसी बुलेटों पर 45 हजार से 50 हजार का जुर्माना लगवा दिया। मैंने निर्देश दिए हैं कि अगर दोबारा ऐसा किया जाता है, तो इन्हें इंपाउंड कर दें।'
ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
उनके इस बयान के बाद से हरियाणा ट्रैफिक पुलिस सचेत हो गई और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरू कर चालान करने लगे। शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि खुद ट्रैफिक नियमों का पालन न करना ही उन पर भारी पड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत