Narnaul: अग्रिपथ योजना के तहत भर्ती के लिए युवा 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से सेना भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए युवा अंतिम तिथि का इंतजार ना करके, समय रहते आवेदन करें। अंतिम दिनों में वेबसाइट पर अधिक वर्कलोड पड़ने से वेबसाइट धीमी पड़ जाती है। ऐसे में युवाओं को वेबसाइट धीमी चलने से खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपना निजी मोबाईल नंबर की जानकारी दर्ज करके सबमिट का बटन अवश्य दबाएं। उम्मीदवार जितनी बार भी अपना ऑनलाइन फार्म खोले, उसे बंद करने से पहले सबमिट बटन को दबाएं।

अग्रिपथ योजना के लिए इस बार से दो नए नियम

कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भर्ती के लिए इस बार से दो नए नियम हैं। इस बार से अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी पद का नाम अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी होगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन सीईई के दौरान किया जाएगा। इसमें परीक्षण के दौरान अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) वांछनीय है। केवल वे उम्मीदवार जो टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करेंगे, वे भर्ती प्रक्रिया के चरण-द्वितीय के लिए बुलाए जाने के पात्र होंगे। इस बार से शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रचलित नीति के अनुसार अनुकूलनशीलता परीक्षण देना होगा।

एडाप्टेबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण करने वालों का होगा मेडिकल

कर्नल आनंद साकले ने बताया कि अनुकूलनशीलता परीक्षण उन उम्मीदवारों के चयन के लिए है जो भारतीय सेना के वातावरण के अनुकूल हो सकते हैं और सैन्य जीवन की चुनौतियों को अपनाने में सक्षम हैं। जो उम्मीदवार एडाप्टेबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण करेंगे वे मेडिकल और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। जो उम्मीदवार अनुकूलनशीलता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करेंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में आगे भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अनुकूलनशीलता परीक्षण की अवधि के लिए उम्मीदवारों को अपने स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति होगी। आईटीआई योग्य उम्मीदवार अग्निवीर तकनीकी के लिए आवेदन करें ताकि बोनस अंको का फायदा मिले।