Logo
हरियाणा के यमुनानगर में ज्वैलरी शॉप पर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए लूटपाट की। फायरिंग के दौरान ज्वैलरी शॉप का संचालक, सब्जी विक्रेता व एक युवक घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

यमुनानगर: शहर के ईएसआई अस्पताल के सामने बदमाशों ने देर शाम रोशन लाल ज्वैलर्स एंड संस की दुकान पर फायरिंग (Firing) कर लूटपाट की। गोली लगने से दुकान संचालक शिव कुमार, सब्जी विक्रेता सत्यप्रकाश व एक युवक घायल हो गए। घटना के बाद बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। बाद में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

दुकान में घुसकर की फायरिंग

जानकारी अनुसार शहर के ईएसआई अस्पताल के सामने छोटी लाइन निवासी शिव कुमार व उसका भाई चेतन की रोशन लाल एंड संस दुकान है। शाम करीब सात बजे शिव कुमार दुकान पर था। इस दौरान तीन-चार बाइकों पर छह-सात बदमाश आए और आते ही दुकान के बाहर तीन राउंड फायर किए। जबकि बदमाशों के दो तीन साथी अंदर दुकान में घुस गए। अंदर घुसते ही उन्होंने दो- तीन राउंड फायर किए। इस दौरान एक गोली शिव कुमार के पेट में लगी, जिससे वह घायल हो गया। गोली के छर्रे लगने से दुकान के बाहर सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले सत्यप्रकाश व सब्जी खरीद रहे अमन नामक युवक भी घायल हो गए।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए। आसपास के दुकानदारों ने घायल शिव कुमार को अस्पताल में दाखिल कराया। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 17 थाना पुलिस व सीआईए टीम मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत जुटाए। इस दौरान पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) को भी खंगाला। सेक्टर 17 थाना प्रभारी जसमेर गुलिया ने बताया कि ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग हुई है। एक व्यक्ति को गोली लगी है। अभी जांच की जा रही है, जिसके बाद ही पता लग सकेगा कि लूट हुई है या नहीं।

5379487