Logo
Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के अंबाला में रविवार शाम को पन्ना प्रमुख सहित सभी वर्कर्स की बैठक बुलाई गई है। जिसका नेतृत्व अनिल विज करने वाले हैं।

Lok Sabha Elections 2024: अंबाला कैंट के स्टाफ रोड स्थित सिया वाटिका में आज रविवार को पन्ना प्रमुख सहित सभी वर्कर्स की मीटिंग बुलाई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बैठक का नेतृत्व करेंगे। इस बैठक में अनिल विज चुनाव को लेकर वर्कर्स को गुरुमंत्र देंगे। मीटिंग में शामिल होने के लिए सभी पदाधिकारियों और वर्कर्स को पहचान-पत्र लाने हिदायत दी गई है।

बता दें की अनिल विज काफी समय से नाराज चल रहे हैं जिस कारण उन्होंने खुद को अपने विधानसभा क्षेत्र अंबाला कैंट तक सीमित रख लिया है, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार करना छोड़ा नहीं है।

Also Read: लोकसभा चुनाव को लेकर बोले कैप्टन अभिमन्यु, कांग्रेस के षड़यंत्र को समझ चुके किसान 

रैली में विज ने दिया था ये बयान

अनिल विज ने कई बार अपना दर्द जनता को बता चुके हैं। वहीं,  बुधवार को भी अंबाला कैंट में हुई विजय संकल्प रैली में भी उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल को निशाना बनाते हुए कहा था कि पार्टी के कुछ लोगों ने मुझे बेगाना बना दिया है,  लेकिन कई बार बेगाने ही अपनों से भी ज्यादा काम आते हैं। उनके इस बयान से मंच पर बैठे सीएम नायब सिंह सैनी, परिवहन मंत्री असीम गोयल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया चौक गए थे। 

5379487