Logo
हरियाणा के झज्जर में गुप्ता सूचना के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हेड कांस्टेबल को 2 लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा। आरोपी ने युवक से एक केस से बाहर निकालने के मामले में रिश्वत मांगी थी।

Jhajjar: गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बादली थाना में कार्यरत एक हेड कांस्टेबल को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम द्वारा हेडकांस्टेबल को उस समय धर दबोचा गया, जब उसने संबंधित व्यक्ति को रिश्वत देने के लिए अनाज मंडी परिसर बुलाया था। बाद में टीम सदस्यों द्वारा उसे एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय लाकर पूछताछ की गई।

आसौदा थाने में दर्ज एक केस से निकालने के लिए मांगे थे रुपए

डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें एंटी नारकोटिक्स सेल के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार द्वारा दो लाख रुपए की रिश्वत मांगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता से संपर्क कर रेडिंग पार्टी तैयार की। बाद में जब गुढ़ा बाईपास पर शिकायतकर्ता से मिले तो उसने लिखित शिकायत में बताया कि बीती आठ दिसंबर को आसौदा थाने में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक आरोपी सुनील को पकड़ा गया था। जबकि अब आरोपी हेडकांस्टेबल द्वारा उसके भाई अभिमन्यु, मोनू उर्फ मौलड़ को पकड़ने की बार-बार धमकी दी जा रही है। जिस संबंध में उन्हें नोटिस भी दिया गया है। अब उसके भाई को मुकदमें से निकालने की एवज में आरोपी हेडकांस्टेबल द्वारा दो लाख रुपए की मांग की जा रही है।

हेडकांस्टेबल ने अनाजमंडी में बुलाया था पीड़ित 

डीएसपी सुमित ने बताया कि हेडकांस्टेबल ने शिकायतकर्ता को बोला था कि उन्हें इस मुकदमें में किसी अन्य व्यक्ति का नाम देना पडे़गा तथा एक जमानती की व्यवस्था भी करनी पडे़गी। आरोपी हेडकांस्बेल ने उन्हें दो लाख रुपए की रिश्वत राशि देने के लिए स्थानीय अनाजमंडी बुलाया। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो टीम रूप रेखा तैयार करते हुए अनाजमंडी परिसर पहुंची। वहां जैसे ही हेडकांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली तो पहले से ही मौजूद एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने आरोपी को दो लाख रुपए की रिश्वत राशि सहित पकड़ लिया। इस संबंध में आरोपी हेडकांस्टेबल की गाड़ी से कुछ अन्य कैश भी बरामद हुआ है जिस बारे भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

5379487