Logo
Haryana Free Scooty Yojana 2024: हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिकों की बेटियों के लिए मुफ्त स्कूटी योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहां जानें योग्यता सहित अन्य जानकारियां...  

Haryana Free Scooty Yojana 2024: हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिकों की बेटियों के लिए मुफ्त स्कूटी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगर आप राज्य के श्रमिक है और आपकी बेटी कॉलेज में पढ़ रही है तो वह भी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों और कॉलेजों में पढ़ रही श्रमिकों की बेटियों के लिए फ्री स्कूटी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों की बेटियों को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी। ताकी उन्हें कॉलेज में आने जाने में कोई समस्या नहीं होगी और वह अपने घर से कॉलेज आसानी से आ जा सकेगी।

बता दें कि इस योजना के तहत राज्य की बेटियों को जो कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रही है उन्हें ही सरकार द्वारा 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत हरियाणा पंजीकृत लेबर डिपार्टमेंट में काम करने वाले श्रमिक परिवार की सभी बेटियां आवेदन कर सकती है।

योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि राज्य के श्रमिकों की बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ सके। इसलिए हरियाणा बोर्ड द्वारा 50,000 रुपए प्रोत्साहन राशि या स्कूटी की वास्तविक कीमत जो भी हो वह प्रदान की जाएगी। जिससे छात्राएं बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगी।

दस्तावेजों की जरूरत

शैक्षिक योग्यता दस्तावेज

पिता का श्रमिक कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

फैमिली आईडी

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

घोषणा शपथ पत्र

बैंक खाता पासबुक

मोबाइल नंबर  

पासपोर्ट साइज फोटो

क्या होनी चाहिए योग्यता

-इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।

-राज्य के श्रमिकों की बेटियां ही इस योजना के लिए योग्य मानी जाएगी। 

-श्रमिक की पंजीकृत अवधि कम से कम 1 साल होनी चाहिए।

-राज्य के किसी कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ाई कर रही हो।

-छात्रा की आयु 18 साल  से अधिक होनी चाहिए और वह शादीशुदा न हो।

ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट hrylabour.gov.in पर जाना होगा।

-होम पेज पर  दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Also Read: हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी में किया नया बदलाव, पोर्टल पर जोड़ा ये ऑप्शन

-अब आपको फ्री स्कूटी योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

-अब आप अपना आवेदन फॉर्म भरे और भरे और मांगे गए जरूरी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड कर फॉर्म जमा कर दें।

CH Govt hbm ad
5379487