Logo
Attempt To Crush ASI: हरियाणा के पलवल में पुलिस जांच के दौरान एक ट्राले ड्राइवर ने एएसआई को कुचलने का कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

Attempt To Crush ASI: पलवल में ट्राले ड्राइवर ने एएसआई वीरेंद्र सिंह को कुचलने का प्रयास किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस होडल में नाके पर ओवरलोड वाहन की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान ही एक ट्राले वाले ने पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास किया। गनीमत रही कि एएसआई गिरा नहीं, जिसके चलते उसकी जान बच गई।

इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से ट्राला ड्राइवर को पकड़ लिया, लेकिन उसका साथी मौके से फरार हो गया। होडल पुलिस ने ट्राला ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एएसआई ने दी लिखित तहरीर

थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि एएसआई वीरेंद्र सिंह ने दी लिखित तहरीर में कहा है कि वह अपनी टीम के साथ पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस को ओवरलोड ट्राला आते हुए दिखाई दिया, तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। ट्राला ड्राइवर ने अपना ट्राला नाके से कुछ आगे रोक लिया और इसके बाद पुलिस उसकी चेकिंग करने लगी।

Also Read: यमुनानगर में युवक ने लगाया फांसी का फंदा, मानसिक रूप से चल रहा था परेशान

उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान दूसरा ट्राला वहां पहुंचा। होमगार्ड विष्णु उसके ड्राइवर के पास पहुंचा, तो वह अपने ट्राले को बैक कर दूसरी साइड से निकालने लगा। इस दौरान ड्राइवर ने एएसआई वीरेंद्र को टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्राला भी जब्त कर लिया है। इसके अलावा पुलिस की टीम ट्राला ड्राइवर की तलाश कर रही है, जो मौके से फरार हो गया था।

5379487