Fatehabad: पंचायत समिति के 19 सदस्यों ने चेयरमैन पूजा चराईपौत्रा के खिलाफ बगावत कर दी है। अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए समिति के सदस्यों ने विकास कार्यों में अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू बरसीन व विधायक दुड़ाराम पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े। बीडीपीओ कार्यालय में पंचायत समिति के 30 में से 19 सदस्यों ने बैठक की। इन सदस्यों ने खुलकर कहा कि हाउस में विधायक दुड़ाराम का हस्तक्षेप है तथा चेयरमैन विधायक के दबाव में है जिसके चलते ग्रांट वितरण व टेंडर दोनों में भारी गड़बड़ी हो रही है। पार्षदों ने कहा कि हाउस की पहली बैठक में सबको 4-4 लाख रुपए ग्रांट देने पर सहमति हुई थी लेकिन चेयरपर्सन ने ग्रांट का बराबर वितरण नहीं किया।

2 फर्मों को ही दिए गए अब तक के टेंडर

पार्षदों ने आरोप लगाया कि अब तक हाउस द्वारा पास ग्रांट से जितने भी काम हुए हैं, उन सबके टेंडर दो ही फर्मों को दिए गए हैं। एक पंजाब स्टील एवं फर्नीचर है जबकि दूसरी फर्म ग्राम सचिव नरेन्द्र चानणा के बेटे के नाम है। नरेन्द्र चानणा को विधायक का दायां हाथ माना जाता है और वे पूर्व में विधायक के पीए भी रह चुके हैं। इसके बाद पंचायत समिति सदस्यों ने डीसी के नाम सीटीएम को ज्ञापन भी सौंपा। पंचायत समिति वार्ड 16 के पार्षद धांगड़ के वीरेंद्र ने बताया कि उनके वार्ड में 50 आरसीसी पाइप डाली गई जबकि कागजों में 75 पाइपों के बिल पास किए गए। उनके 30 कुर्सियां देने के बिल पास हैं लेकिन उन्हें सिर्फ 10 कुर्सियां ही मिली हैं। साइन बोर्ड साढ़े 22 हजार का लगा दिया। गांव में छोटे से शौचालय को बनाने का खर्च 4 लाख दिखाया गया, वहीं पानी के छोटे टैंक 1 से 2 लाख में बने दिखा कर बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई।

चेयरमैन प्रतिनिधि हर बार लेते हैं विधायक का नाम

पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि जब भी वे विकास कार्यों पर सवाल उठाते हैं तो चेयरमैन प्रतिनिधि कालू बरसीन का रटा-रटाया जवाब होता है कि वे विधायक के कहे अनुसार ही काम कर रहे हैं। पंचायत समिति कार्यालय में एक आरटीआई एक्टिविस्ट से हुए विवाद में चेयरमैन प्रतिनिधि कालू ने विधायक का ही नाम लिया था। पंचायत समिति सदस्य हरभजन, रविंद्र, फकीरचंद, भजनलाल, बनवारी, सुंदर, हनुमान व अनिल ने चेयरमैन व विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों को लेकर उनसे कोई राय नहीं ली जाती। सीधे गांव के सरपंच से प्रस्ताव लेकर गांवों में शैड व पाइपलाइन जैसे काम करवा दिए गए हैं। उन्होंने पंचायत समिति द्वारा करवाए गए विकास कार्यों  की विजिलेंस से जांच करवाने की मांग की, ताकि भ्रष्टाचारियों की पोल खुल सके।

क्या कहती हैं चेयरमैन पूजा

पंचायत समिति फतेहाबाद की चेयरमैन पूजा चराईपौत्रा ने सदस्यों द्वारा उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विधायक हमारे हाउस के सम्मानित सदस्य हैं, उनका सम्मान करना हमारा काम है। हाउस द्वारा अब तक जितने भी काम करवाए गए हैं, सभी सही और नियमानुसार करवाए गए हैं। विकास कार्यों में कोई गड़बड़ी नहीं है।