Logo
Haryana News: हरियाणा सरकार ने 80 करोड़ रुपये का नया हेलीकॉप्टर खरीदा है। मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि पुराने हेलीकॉप्टर में सेफ्टी इश्यू था इसलिए सरकार ने नया हेलीकॉप्टर खरीदा है।

Haryana News: हरियाणा सरकार ने करीब 80 करोड़ रुपये का नया हेलीकॉप्टर खरीदा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूजा अर्चना भी की है। पूजा में सीएम सैनी के अलावा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने बताया कि पहले वाले हेलीकॉप्टर में दिक्कत हो गई थी, जिसकी वजह से सेफ्टी को लेकर परेशानी हो रही थी। जिसके बाद सरकार ने फैसला लिया कि नया हेलीकॉप्टर खरीदा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर जर्मनी से हरियाणा लाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार की तरफ से दो साल पहले नए हेलीकॉप्टर के लिए  मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद हाई लेवल परचेज कमेटी की तरफ से इसे हरी झंडी दे दी गई थी। वित्त विभाग ने नए हेलीकॉप्टर की खरीद पर रोक लगा दी थी। इस पर फिर से चर्चा की गई, जिसके बाद हाई लेवल परचेज कमेटी की तरफ से इसे मंजूरी दी गई।

Also Read: सीएम सैनी का हिसार दौरा, सेठ छाजू राम की जयंती पर जाट शिक्षण संस्थान कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, ये मंत्री भी रहेंगे साथ

हरियाणा सरकार पर कर्ज- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2 दिन पहले ही राज्य पर बढ़ रहे कर्ज को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। हुड्डा ने कहा था कि हरियाणा सरकार पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है। सरकार पर अब तक 4,51,368 करोड़ का कर्ज हो चुका है। प्रदेश की सरकार पर आंतरिक कर्ज 3,17,982 करोड़, स्मॉल सेविंग 44000 करोड़, बोर्ड व कॉर्पोरेशन 43,955 करोड़, बिजली बिल व सब्सिडी का 46,193 करोड़ का कर्ज भी शामिल है। इसके बावजूद भी सरकार घुमा फिराकर आंकड़े पेश कर रही है।

सरकार की तरफ से कहा गया है कि पुराना हेलीकॉप्टर 2008 में खरीदा गया था। हेलीकॉप्टर के रखरखाव में काफी खर्चा आ रहा था। हेलीकॉप्टर के पायलट और इंजीनियरों की टीम ने नया हेलीकॉप्टर खरीदने की सलाह दी। जिसके बाद नया हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला लिया गया। 

Also Read: कुरुक्षेत्र का अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, चंडीगढ़ में सीएम सैनी ने की घोषणा, बोले- 18 दिन तक चलेगा कार्यक्रम

5379487