Jhajjar: क्षेत्र के गांव पाटौदा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन परिसर में स्थापित संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। गांव में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है। करीब नौ महीने पहले भी असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करने की घटना को अंजाम दिया गया था। यूथ आर्मी संगठन के अध्यक्ष यमन गुढ़ा ने बताया कि सूचना पाकर वे अपने साथियों के साथ पाटौदा पहुंचे। वहां ग्रामीणों से मिलकर जानकारी लेने के उपरांत उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

एफएसएल एक्सपर्ट ने लिए घटनास्थल से सैंपल

माछरौली थाना प्रभारी पीएसआई सुमित ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौका मुआयना किया गया। एफएसएल एक्सपर्ट को बुलाकर सेंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भवन में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है।

नौ माह पहले भी हुई थी इस प्रकार की घटना

यमन गुढ़ा ने बताया कि बीती 14 अप्रैल को नई प्रतिमा की स्थापना की गई थी। करीब नौ माह पहले 29 अगस्त 2023 को शरारती तत्वों द्वारा डॉक्टर बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों में फैले रोष के चलते गांव के लोगों द्वारा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर समिति सदस्यों द्वारा भवन में ही धरना शुरू करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, भवन में सीसीटीवी लगाने व आगामी 72 घंटों में नई प्रतिमा लगाए जाने की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन एसडीएम रविंद्र कुमार, डीएसपी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और नई प्रतिमा को लगवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया था। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रयासों के बाद नई प्रतिमा की स्थापना हो पाई थी।