Logo
हरियाणा के भिवानी में एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने सुबह पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Bhiwani: गांव ढिगावा में जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत युवा जेई ने अपनी पत्नी की कथित रूप से रोटी सेंकने के तवे से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी। घटना देर रात की बताई जा रही है। वहीं हत्या के बाद मंगलवार सुबह आरोपी जेई ने ही इसकी सूचना कथित रूप से डॉयल 112 टीम को दी, जिसके बाद लोहारू पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहारू सीएचसी के शव गृह में रखवाया गया। हालांकि देर सांय तक लोहारू पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी रही और मृतका के पिता वजीर सिंह की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पती पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा 

मिली जानकारी के अनुसार लोहारू निवासी आरोपी जेई लोकेश अपनी पत्नी प्रवीण के साथ पिछले कुछ महीनों से ढिगावा में किराए के मकान में रहता था। दोनों का मई 2023 में ही विवाह हुआ था। बताते हैं कि बीती देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि जेई लोकेश ने रोटी सेंकने वाले तवे से कथित रूप से पत्नी प्रवीण की हत्या कर दी। आरोपी जेई लोकेश ने ही वारदात की सूचना डायल 112 पर फोन करके पुलिस को दी, जिसके बाद लोहारू पुलिस थाना टीम थाना प्रभारी रमेशचंद्र के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। वहीं घटना की सूचना के बाद सिवानी के डीएसपी जयभगवान और मृतका प्रवीण के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

चिकित्सकों के बोर्ड से करवाया जाएगा पोस्टमार्टम

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर खून से सने मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य जुटाए। बाद में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहारू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखवाया। लोहारू पुलिस देर सांय तक मृतका के पिता वजीर सिंह के बयानों को दर्ज करने में जुटी थी। मृतका के शव का चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की बात सामने आई है।

लोकेश व प्रवीण ने साथ ही किया डिप्लोमा व डिग्री 

आरोपी लोकेश और प्रवीण ने एक साथ ही लोहारू बहुतकनीकी कॉलेज से डिप्लोमा पास किया और बहल के निजी कॉलेज से दोनों ने बीटेक की डिग्री हासिल की। सहपाठी के रूप में लंबा समय साथ बिताने के कारण दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने मई 2023 में विवाह रचा लिया। दोनों अलग-अलग बिरादरी से होने के कारण लोकेश के परिवार वाले विवाह से ज्यादा खुश नहीं थे, जिस कारण लोकेश पत्नी प्रवीण के साथ ढिगावा में किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि दोनों में कई बार कहासुनी होती थी, लेकिन जेई लोकेश कथित रूप से दरिंदगी की हदें पार कर पत्नी को मौत के घाट उतार देगा, ये किसी ने सोचा नहीं था।

पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ किया दहेज हत्या का मामला दर्ज 

ढिगावा में घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लोहारू थाना प्रभारी रमेशचंद्र ने बताया कि प्रवीण का विवाह 2023 में लोहारू के लोकेश के साथ हुआ था। मृतका प्रवीण के पिता वजीर सिंह ने बेटी की दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत दी है। शिकायत पर पति लोकेश के अलावा सास, ससुर, ननद व ननदोई सहित 9 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड से करवाया जाएगा, जिसके लिए शव को भिवानी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

5379487