जींद। शहर के राजनगर में शनिवार को सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मकान के पास से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन के संपर्क में आने से दो किशोर झुलस गए। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। किशोर घर में चल रहे प्लंबर के काम में प्लंबर का सहयोग करने के लिए मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़े थे। जहां उनके हाथ में रखी केबल नीचे से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली लाइन के संपर्क में आ गई।
केमिकल फैक्ट्री का चल रहा था काम
राजनगर निवासी मकान मालिक राजेंद्र ने बताया कि वह केमिकल फैक्ट्री लगा रहा है। जिसमें पिछले कुछ दिनों से प्लंबर का काम चल रहा है। शनिवार को अहिरका निवासी 14 वर्षीय यश अपने साथी विकास के साथ उसके मकान पर आए हुए थे। मकान की तीसरी मंजिल पर प्लंबर का काम चल रहा था। दोनों किशोर प्लंबर की सहायता करने के लिए तीसरी मंजिल पर चढ़ गए। इसी दौरान उनके हाथ में ली हुई एक केवल नीचे से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली लाइन की चपेट में आ गई। जिससे यह हादसा हो गया।
धमाके की आवाज से चला घटना का पता&
राजेंद्र ने बताया कि यश और विकास के बिजली की लाइन की चपेट में आने के बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर जब वह और आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ गए तो उन्हें हादसे का पता चला। लोगों के सहयोग से यश व विकास को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके का मुआयना करने व आसपास के लोगों से बातचीत करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।