Logo
हरियाणा में सोनीपत के कुंडली क्षेत्र की नॉर्थ प्वाइंट पैकेजिंग फैक्ट्री में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो भाईयों की मौत से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

सोनीपत। जिले के कुंडली उद्योगिक क्षेत्र के गांव बाजीतपुर सबौली के पास नॉर्थ जोन पैकेजिंग फैक्ट्री में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे यूपी के फिरोजाबाद निवासी 24 वर्षीय अंकुश व उनके छोटे भाई संजय की जहरीली गैस चढ़ने से मौत हो गई। सफाई करते समय टैंक में गिरने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

सफाई करने आए थे दोनों भाई

जानकारी के अनुसार गांव बाजीतपुर सबौली स्थित नॉर्थ प्वाइंट पैकेजिंग फैक्ट्री है। जहां मंगलवार शाम दोनों को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया। रात को दोनों भाई जैसे ही सफाई के लिए टैंक का ढक्कन खोला तो टैंक में बनी जहरीली गैस के प्रभाव में आने से बेसुध होकर टैंक में गिर गए। कड़ी मशक्त के बाद दोनों को टैंक से बाहर निकाला तथा बेसुध अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सेप्टिक टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत से कंपनी में हड़कंप मच गया।

कंपनी में बनती है टेप 

कंपनी कर्मी अशोक ने बताया कि कंपनी में सेलो टेप बनाई जाती है। सेप्टिक टैंक में पानी नहीं था। जैसे ही अंकुश व संजय टैंक का ढक्कन खोलकर सफाई करने के लिए उतरे तो गैस के प्रभाव से बेसुध होकर टैंक में गिर गए। जिसके बाद उन्हें टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिससे कंपनी में हड़कंप मच गया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी गई

परिजनों का इंतजार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने कहा कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद उनके बयान के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।

5379487