Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में उपचुनाव 20 दिसंबर को होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी 9 दिसंबर सोमवार को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। बीजेपी ने उपचुनाव के लिए रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने हरियाणा के अलावा आंध्र प्रदेश और ओडिशा के उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है।
नामांकन के समय ये नेता रहेंगे मौजूद
राज्यसभा उपचुनाव के लिए कल यानी 10 दिसंबर मंगलवार को रेखा शर्मा नामांकन दाखिल करेंगी। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली मौजूद रहेंगे। बता दें कि राज्यसभा सीट के लिए पहले कुलदीप बिश्नोई, सुनीता दुग्गल, मोहनलाल बड़ौली, कैप्टन अभिमन्यु, रामबिलास शर्मा समेत अन्य नेताओं के नाम आगे रहे हैं। लेकिन बीजेपी ने रेखा शर्मा को उम्मीदवार घोषित करके सभी अटकलों को खारिज कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा के उप-चुनाव हेतु श्रीमती @sharmarekha जी के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/Q9GJXh7pAp
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) December 9, 2024
Also Read: हरियाणा में 4 जनवरी से पहले हो जाएगा निकाय चुनावों का ऐलान, सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब
महिलाओं के मुद्दों पर भी काम किया
रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर भी काम कर चुकी हैं। रेखा शर्मा ने उत्तराखंड से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की है। रेखा शर्मा ने मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग में डिप्लोमा किया है। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रख लिया। रेखा शर्मा ने पंचकूला में भाजपा की सेक्रेटरी पद पर काम किया है। रेखा शर्मा बतौर मीडिया प्रभारी भी अपनी सेवा दे चुकी हैं। हरियाणा के अलावा बीजेपी ने आंध्र प्रदेश से श्री रयागा कृष्णैया, और ओडिशा से श्री सुजीत कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।