Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर ली है। बीजेपी ने 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 48 सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई है। चुनाव से पहले हरियाणा में लहर तो कांग्रेस की दिख रही थी, लेकिन सरकार बीजेपी बनाने वाली है। हरियाणा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को एक किलो जलेबी भेजी है। यह पोस्ट बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। चलिए बताते हैं बीजेपी द्वारा भेजी गई एक किलो जलेबी की कीमत क्या है।
'कैश ऑन डिलीवरी कर भेजी जलेबी'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल चुनाव की गिनती शुरू होने के बाद शुरुआती रुझानों में तो कांग्रेस आगे निकल गई थी, लेकिन बीजेपी ने जब बाजी पलटी तो सारा खेल ही उल्टा पड़ गया। कांग्रेस के हाथ सिर्फ 37 सीटें लगी है। कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत के बाद भाजपा ने राहुल गांधी को बिकानेरवाला एक किलो जलेबी भेजी। भाजपा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी को एक किलो जलेबी भेजने का स्क्रीनशॉट लगा था। बीजेपी ने जलेबी भेजते हुए पेमेंट भी नहीं किया और कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुना।
'एक किलो जलेबी की कीमत'
इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि बीजेपी ने जलेबी भेजते हुए लिखा है राहुल गांधी के लिए जलेबी'। इस एक किलो जलेबी की कीमत 550 रुपये है, लेकिन टैक्स, पैकिंग चार्ज और जीएसटी लगाकर इसकी कीमत 609 रुपये हो गया था। बीजेपी का यह ऑर्डर डिलीवर हुआ या फिर नहीं, इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन हरियाणा में हार के बाद जलेबी के नाम पर राहुल गांधी पर खूब तंज कसा जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी जी के लिए उनके घर पर जलेबी भिजवा दी है🙏🏻 pic.twitter.com/Xi8SaM7yBj
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 8, 2024
क्यों सुर्खियां बटोर रही जलेबी
बता दें कि हरियाणा चुनाव से पहले राहुल गांधी जब गोहाना में रैली करने आए थे, इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें जलेबी खिलाई थी। राहुल गांधी ने उस जलेबी की ना सिर्फ तारीफ की थी, बल्कि प्रियंका गांधी के लिए भी जलेबी लेकर गए थे। राहुल गांधी ने जलेबी खाने के बाद कहा था कि जलेबी की फैक्ट्री लगाएंगे, इससे कामगारों को बढ़ावा मिलेगा। इसी को लेकर राहुल पर तंज कसा जाने लगा। विपक्ष बोल रहे थे कि राहुल गांधी को यह भी नहीं पता है कि जलेबी फैक्ट्री में नहीं, बल्कि हलवाई द्वारा बनाया जाता है।
ये भी पढ़ें:- Haryana Election Result: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम सैनी, आ गई शपथ ग्रहण की तारीख, इस दिन होगा सरकार का गठन