Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखा रही हैं। बीएसपी भी लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज रविवार यानी 12 मई को करनाल पहुंची। यहां उन्होंने दशहरा ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला है।
मजदूरों और आदिवासियों की आवाज उठा रही BSP
बीएमपी सुप्रीमो मायावती ने करनाल में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि BSP किसी विरोधी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ रही। बीएसपी गरीबों, मजदूरों और आदिवासियों की आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि हमने अकेले ही सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
बीजेपी ने EVM में गड़बड़ी नहीं की तो सत्ता मुश्किल- मायावती
मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पूंजीपतियों, जातिवाद और संप्रदाय की राजनीति की है। उन्होंने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी EVM में गड़बड़ी नहीं करती है, तो इस बार इनकी नाटकबाजी और जुमलेबाजी चलने वाली नहीं है। इस बार बीजेपी का सत्ता में आना आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह की भीड़ आज करनाल में एकत्रित हुई है, उससे लग रहा है कि इस बार करनाल से भी लोग BSP को जिताकर संसद में भेजने का काम करेंगे।
बीएसपी किसी धन्नासेठ से पैसे नहीं लेती
मायावती ने कहा कि BJP ने बड़े-बड़े पूंजीपतियों के घर भरे और उन्हें बचाने में लगी रही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला उठा। बसपा को छोड़कर, कांग्रेस, BJP व अन्य पार्टियों ने देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों से बॉन्ड के जरिए मोटा गोलमाल किया। बसपा एक ऐसी पार्टी है, जो किसी धन्नासेठ से पैसे नहीं लेती।
बता दें कि मायावती करनाल लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार सरदार इंद्रजीत सिंह के पक्ष में रैली करने पहुंची थीं। इस दौरान मायावती करनाल के सेक्टर-4 में स्थित दशहरा ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। मायावती इससे पहले 2014 विधानसभा चुनावों के दौरान करनाल में आई थीं।