Rewari: 21 जुलाई को दिल्ली में बर्तन कारोबारी के दोस्त को 20 लाख रुपए देने के लिए रोडवेज बस से रवाना होने के बाद गायब हुए युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार की सूझबूझ के कारण बर्तन कारोबारी के 20 लाख रुपए आरोपी के घर से बरामद कर लिए गए है। पुलिस ने नकदी बर्तन कारोबारी को सौंपकर युवक की तलाश तेज कर दी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी युवक को काबू कर लिया जाएगा।

दिल्ली में दोस्त को रुपए देने के लिए भेजा था युवक

सेक्टर-4 निवासी विरेंद्र ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी राजीव नगर में बर्तन की फैक्टरी है। उसने दिल्ली में अपने दोस्त के पास 20 लाख रुपए भेजने थे। उसके पास करीब 12 साल से काम कर रहे रसूली निवासी युवक नीरज को नकदी देकर वह बस स्टैंड पर छोड़कर गया था। इसके बाद नीरज ने फोन पर उसे बताया कि वह गुरुग्राम की बस में सवार हो गया है। विरेंद्र ने बताया कि दोपहर के समय जब नीरज को फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। उसने दिल्ली में अपने दोस्त को फोन किया तो उसने भी नीरज के वहां पहुंचने से मना कर दिया। विरेंद्र ने फैक्टरी के कर्मचारियों के साथ मिलकर नीरज की काफी तलाश की, परंतु उसका कोई पता नहीं चला।

पुलिस की सूझबूझ से मिली नकदी

विरेंद्र की शिकायत पर बस स्टैंड पुलिस चौकी में केस दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने नीरज की तलाश करने के प्रयास शुरू करते हुए उसके परिजनों से पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि नीरज के पिता सत्यदेव ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि नकदी घर पर रखी हुई है, लेकिन नीरज का कोई पता नहीं चल रहा। पुलिस ने वीरवार को नकदी बरामद करने के बाद कारोबारी को सौंप दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।