Logo
हरियाणा के सोनीपत में एक शादीशुदा युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर और कॉलेज की प्रोफेसर को मौत के घाट उतार दिया। उसने पहले चाकू से गोदकर प्रेमिका की हत्या की और फिर घर को आग लगा दी।

Sarita Murder Case Sonipat: हरियाणा के सोनीपत में एक शादीशुदा आदमी ने अपने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी और उसके बाद घर को आग लगा दी। घटना सोनीपत के ऋषि कॉलोनी की गली नंबर 2 की है। 26 अक्टूबर 2024 को एक मकान में लगी आग में सरिता नाम की युवती की जलकर मौत होने की खबर सामने आई थी। अब इस मामले मे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस सरिता मर्डर केस में उसके प्रेमी उपकार का अरेस्ट किया है। महिला के प्रेमी उपकार ने पूलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि मृतक महिला सरिता उसकी प्रेमिका थी। वो दोनों साथ रहते थे। घरेलू कलेश से नाराज होकर उपकार ने पहले सरिता की हत्या की और बाद में घर को आग लगा दी। ताकि, किसी को यह शक न हो कि सरिता का मर्डर हुआ है। सरिता की हत्या करके शव को जलाकर उपकार मौके से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और करीब एक महीने बाद इस मामले की तय तक पहुंच पाई। 

पुलिस ने कोर्ट से मिली आरोपी की दो दिन की रिमांड 

क्राइम यूनिट गन्नौर ने आरोपी उपकार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी उपकार मूल रूप से यमुनानगर के जगाधरी के विष्णु नगर का रहने वाला है। वह शादीशुदा होने के बावजूद महिला के साथ लिव इन में रह रहा था। 

ये भी पढ़ें: एक्शन में AHTU पुलिस टीम: धोखाधड़ी मामले में शामिल इनामी जालसाज को दबोचा, कई बार दे चुके थे चकमा

स्कूल टाइम से थी दोनों की दोस्ती

इस मामले की जानकारी देते हुए क्राइम यूनिट गन्नौर के प्रभारी मनीष कुमार ने कहा उपकार और सरिता लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। सरिता कॉलेज में प्रोफेसर थीं। सरिता और उपकार एक दूसरे को स्कूल टाइम से ही जानते थे। सरिता के तलाक के कुछ सालों बाद से दोनों साथ में रहते थे। उपकार अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही सरिता के साथ लिव इन में रह रहा था। उसने पहले सरिता से झगड़ा किया। उसके बाद चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और फिर बाद में शव को जलाने के लिए घर में ही आग लगा दी।

ये भी पढ़ें: पलवल में चीनी मिल का शुभारंभ: खेल मंत्री गौरव गौतम ने किसानों को किया संबोधित, बोले- फार्मर देश की रीढ़ की हड्डी

5379487