Sonipat: मोहाना थाना पुलिस ने गली के निर्माण को लेकर हुई कहासुनी में नंबरदार की पीट-पीटकर हत्या करने की वारदात में शामिल एक नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल दो महिलाओं व तीन आरोपितों को पहले ही काबू कर लिया था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

गली निर्माण मामले को लेकर हुई थी हत्या

गांव नैना ततारपुर निवासी अजमेर ने 2 जून को शिकायत देकर बताया कि उसके गांव में पंचायत की तरफ से गली का निर्माण किया जा रहा है। 31 मई को उसके बड़े भाई सुभाष के साथ गली निर्माण को लेकर पड़ोसी ईश्वर ने झगड़ा कर दिया, जिसमें उसी दिन आपस में राजीनामा भी हो गया। एक जून को रात करीब 10 बजे उनके भाई सुभाष खाना खाकर गली में घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान एक दिन पहले हुए झगड़े की रंजिश में गांव के ईश्वर, उसके बेटे हिमांशु व हन्नी, पत्नी नीलम, भाई संजय व संजय की पत्नी बेबी, ईश्वर के दूसरे भाई बंटी और उसकी छोटी बहन ने उनके भाई पर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला किया। साथ ही गली से घसीटकर अपने घर के अंदर ले गए, जहां सुभाष जमीन पर पड़ा था और सभी उन्हें पीट रहे थे।

बचाव करने के दौरान गौरव के साथ भी की मारपीट

पीड़ित अजमेर ने बताया कि जब वह सुभाष को छुड़वाने लगे तो आरोपितों ने गौरव के सिर व मुंह पर चोट मारी, जिससे वह भी घायल हो गया। उन्होंने इस पर शोर मचा दिया। उनका शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सुभाष व गौरव को उनके चंगुल से बचाकर अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्हें मारने की धमकी दी गई। उन्होंने दोनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उनके भाई सुभाष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मोहाना थाना पुलिस ने आठों आरोपितों के खिलाफ हत्या, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर लिया था।