Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में अनियमितता मामले पर आज सोमवार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सख्त रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अधिकारी ने माना कि उन्होंने मतपत्रों से छेड़छाड़ की। चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुनवाई शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेयर ने इस्तीफ़ा दे दिया है, जिसके बाद आप ने कहा कि रिटर्निंग अफसर ने जिन बैलट पर निशान लगाए, उन्हें सही मानते हुए गिनती हो। इस दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि पहले दोबारा चुनाव की मांग की गई थी। हालांकि, इसके बाद शीर्ष अदालत ने मंगलवार को मतपत्रों को जांच के लिए अपने पास लाने को कहा है। अदालत ने कहा कि वह मतपत्रों की जांच के बाद इस मुद्दे पर कल यानी मंगलवार को फैसला करेगी।
Chandigarh Mayor poll | Supreme Court remarks that Anil Masih, returning officer in Chandigarh Mayor election, has to be prosecuted as he was interfering with the election process.
— ANI (@ANI) February 19, 2024
रविवार को मेयर ने दिया इस्तीफा
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले चंडीगढ़ नगर निगम में एक नया सियासी मोड़ देखने को मिला। दरअसल, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले यानी रविवार को भारतीय जनता पार्टी के मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ के मेयर पद से इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी देते हुए चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा था कि मनोज सोनकर ने नगर निगम आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच रविवार को ही आप के तीन पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरण काला ने बीजेपी का हाथ थाम लिया।
#WATCH | Three Aam Aadmi Party Chandigarh councillors Punam Devi, Neha Musawat, and Gurcharan Kala joined the BJP in the presence of party National General Secretary Vinod Tawde, in Delhi. pic.twitter.com/icgDDMbdi1
— ANI (@ANI) February 18, 2024
आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया
चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर के इस्तीफे और आप के तीन पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में एक तरफ देश की सबसे छोटी राजनीतिक पार्टी AAP का उम्मीदवार है तो दूसरी तरफ दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी का उम्मीदवार है। उन्होंने कहा कि दुनिया भाजपा की सत्ता की लालच देख रही है।
#WATCH | Delhi: On the resignation of Chandigarh Mayor Manoj Sonkar, Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "In the Chandigarh Mayor elections, on one side there is a candidate of nation's smallest political party AAP and on the other side there is a candidate of… pic.twitter.com/cEh83YmxyD
— ANI (@ANI) February 19, 2024
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने किया स्वागत
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के साथ आप के तीनों पार्षदों का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि पार्षदों को पूर्ण मान-सम्मान मिलेगा, उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक तीनों पार्षद तीन दिन से बीजेपी के संपर्क में थे। तीनों ने पार्षदों ने आम आदमी पार्टी से नाखुशी का हवाला देते हुए भाजपा का हाथ थाम है।
ये भी पढ़ें:- SC में सुनवाई से पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर घमासान
ये है पूरा मामला
बता दें कि चंडीगढ़ मेयर का चुनाव 30 जनवरी को हुआ था। चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस-AAP अलायंस को झटका देते हुए मेयर सीट पर कब्जा किया था। वोटों की गिनती के दौरान बीजेपी के मनोज सोनकर को 16 वोट मिले थे, वहीं, AAP-कांग्रेस गठबंधन के कुलदीप ढालोर को 12 वोट मिले थे। जबकि प्रीसाइडिंग ऑफिसर द्वारा कुल 36 वोटों में से आठ अवैध घोषित किए गए थे। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव में प्रीसाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह पर कथित तौर पर मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी भी जताई थी। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली मामले में आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। लेकिन उससे पहले ही आप के तीन पार्षदों को बीजेपी ने अपने पाले में कर चुनाव का पूरा समीकरण ही बदल दिया है। बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं, जबकि एक सांसद का वोट मिलकर 36 वोट डाले जाते हैं। इस तरह बहुमत का आंकड़ा 19 बैठता है। आप के तीन पार्षदों के शामिल होने के बाद BJP के पास कुल 19 वोट हो गए, जबकि AAP और कांग्रेस गठबंधन के पास 17 वोट रह गए हैं।