Chandigarh Traffic Advisory: चंडीगढ़ वाटर वर्क्स सेक्टर-39 से एमईएस चंडी मंदिर तक पानी की सप्लाई को बेहतर करने के लिए पाइप लाइन को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। इसके तहत पुरानी पाइप लाइन को नई उच्च क्षमता वाली पाइप लाइन से बदला जा रहा है, ताकि पानी की सप्लाई को अधिक सुचारू और प्रभावी बनाया जा सके। ऐसे में पंचकूला पुलिस ने चंडीगढ़ जाने के लिए कुछ वैकल्पिक मार्ग बताए हैं।
वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल करने की सलाह
पाइप लाइन को अपग्रेड करने के काम की वजह से चंडीगढ़-पंचकूला हाईवे के नजदीक पीर बाबा दरगाह वाला मार्ग 12 और 13 अप्रैल को तक बाधित रहेगा। इसे लेकर पंचकूला ट्रैफिक प्रभारी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने और ट्रैफिक से बचने के लिए चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
इन रास्तों से होकर जाए चंडीगढ़
इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक एमडीसी लाइट से कोहनी साहब गुरुद्वारा होते हुए डॉल्फिन चौक से चंडीगढ़ जाए। इसके अलावा यमुनानगर हाईवे से सेक्टर 17/18 चौक से होते हुए पंचकूला रेलवे स्टेशन वाले रास्ते से चंडीगढ़ जा सकते हैं।
Also Read: रोहतक में 3 निजी स्कूल सील, शिक्षा विभाग ने जारी की 70 स्कूलों की सूची
#TrafficAdvisory #TrafficAlert:-
— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) April 12, 2025
The general public is being informed that Chandigarh Panchkula Highway, Near Peer Baba Dargah within the boundary of Chandigarh, will be diverted. The road is temporarily closed from 12.04.2025 to 13.04.2025 between 10.00 AM and 10.00 PM due to pic.twitter.com/gX5178Vs4H
पुलिस ने आमजन से की अपील
पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि यातायात में किसी भी असुविधा से बचने के लिए दिए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पुलिस का कहना इसका उद्देश्य जरूरी विकास कार्य के दौरान नागरिकों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए पूरी योजना के तहत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है।