Chandigarh Traffic Advisory: चंडीगढ़ के सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का म्यूजिक कॉन्सर्ट होने जा रहा है। इसको लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के कारण कौन से रास्ते बंद रहेंगे और किन रास्तों को डायवर्ट किया गया है। साथ ही इस बारे में भी जानकारी दी गई है कि एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में आने वाले लोगों की गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा कहां पर दी गई है।
इन रास्तों पर जाने से बचें
चंडीगढ़ के सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक सेक्टर 14/15/24/25 चौक, भास्कर चौक (सेक्टर 24/25-37/38) के रास्तों पर डंपिंग ग्राउंड के पास दादू माजरा लाइट पॉइंट और यात्री निवास चौक (सेक्टर 23/24-15/16) जाम होने की उम्मीद है। इसके अलावा 14-15, 24-25 के रास्ते कल ब्लॉक रहेंगे। धनास और पीजीआई से आने वाले रास्तों को भी ब्लॉक किया गया है।
इसके साथ ही आम लोगों के लिए शाम चार बजे से सेक्टर 25/38 डिवाइडिंग रोड और सेक्टर 14 और 25 डिवाइडिंग रोड पर धनास मोड़ तक आने वाला रास्ता भी बंद रहेगा। आज शाम को चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ये सभी रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। यात्रियों को शहर में सफरल करने के लिए मध्य मार्ग और दक्षिण मार्ग का इस्तेमाल करना चाहिए।
कहां पर होगी पार्किंग की सुविधा
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले लोगों के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में मल्टी लेवल पार्किंग, सेक्टर 39 ग्रीन मार्केट में पार्किंग और सेक्टर 43 में पार्किंग की सुविधा दी गई है। इन सभी जगहों से बसों के जरिए कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले लोगों को कॉन्सर्ट वाली जगह तक पहुंचाया जाएगा।