Haryana Trains Update: हरियाणा से होकर जाने वाली चार लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें 9 जून को रद्द रहेंगी। यही नहीं, 8 जून और 9 जून को चार ट्रेनें आंशिक रूप से भी रद्द रहेंगी और एक-एक ट्रेन के समय बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही 6 ट्रेनों के रूट बदला गया है। बता दें की यह सभी ट्रेनें रेवाड़ी और गुरुग्राम होकर चलती हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुसार राजस्थान के गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास का  काम चल रहा है। जिसके चलते गांधीनगर स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा। जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

गाड़ी नंबर 20977 और गाड़ी नंबर 20978 अजमेर से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन 9 जून को रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 09635 जयपुर-रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन और गाड़ी नंबर 09636, रेवाड़ी-जयपुर जाने वाली ट्रेन 9 जून को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों में होगा बदलाव

गाड़ी नंबर 12414, जम्मू तवी-अजमेर जाने वाली  ट्रेन 8 जून को जम्मूतवी से चलेगी और ये ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी। वहीं, खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 12413, अजमेर-जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी। ये ट्रेन अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर 12015, नई दिल्ली-अजमेर जाने वाली ट्रेन 9 जून को नई दिल्ली से चलेगी और यह ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी। खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 12016, अजमेर-नई दिल्ली ट्रेन 9 जून को अजमेर के जगह खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

रीशिड्यूल रेल सेवाएं

गाड़ी नंबर  14716, जयपुर-हिसार जाने वाली ट्रेन 9 जून को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19566, देहरादून-ओखा स्पेशल ट्रेन 9 जून को देहरादून से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Also Read: हरियाणा को मिली दो समर स्पेशल ट्रेन, जानिये बिना झंझट कैसे आरक्षित टिकट बुक करें

इन ट्रेनों के मार्ग में होगा बदलाव

गाड़ी नंबर 14733, बठिंडा-जयपुर जाने वाली ट्रेन 8 जून को बठिंडा से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा  बदले हुए मार्ग रेवाड़ी-रींगस-जयपुर से होकर संचालित होगी और मार्ग में  नारनौल, डाबला, अटेली, निजामपुर, मांवडा,  श्रीमाधोपुर, चौमू सामोद  नीमकाथाना, कांवट, रींगस और ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर रुकेगी।