Chief Minister Housing Scheme: हरियाणा सरकार गांव को शहर जैसा बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। प्रोजेक्ट के माध्यम से गांव में भी शहर जैसी सुविधाओं वाली कॉलोनियों को बनाया जाएगा। इसके लिए इसराना विधानसभा क्षेत्र की 56 एकड़ की पंचायती जमीन पर पायलट प्रोजेक्ट की शुरू किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तर्ज पर इसराना कॉलोनी में प्लॉट बेचे जाएंगे। पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया है।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रोजेक्ट पर क्या कहा ?
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा पायलट प्रोजेक्ट का इस्तेमाल किया जा चुका है। उस समय हाउसिंग बोर्ड ने इसराना में मकान बनवाए थे। उस दौरान पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा था। अब एक बार फिर से इस योजना को गांव में लागू किया जाएगा। जहां पर जमीन उपलब्ध होगी, वहां शहरी सुविधाओं वाली कॉलोनियां बनाई जाएगी और प्लॉट बेचे जाएंगे।
नए साल में पहले चरण की शुरुआत
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के पांच लाख लोगों को प्लॉट देने की घोषणा की थी। इसके लिए सर्वे भी शुरु हो गया है। आने वाले नए साल में सीएम सैनी इस योजना की पहले चरण की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत शहर में 30 गज का प्लॉट, बड़े गांव में 50 गज का प्लॉट और आम जर्नल प्लेस में 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा। प्रदेश में गांव की पंचायतों ने भी गरीब लोगों को प्लॉट देने के लिए प्रस्ताव पारित करने शुरू कर दिए हैं। कुछ प्रस्ताव सरकार के पास भी पहुंच गए हैं।
Also Read: करनाल में धन्यवाद रैली, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान, एक जनवरी से लागू होगा अहम फैसला
कॉलोनियों में मिलेंगी ये सुविधाएं
सरकार कहना है कि इस योजना से गांव का विकास होगा। गांव में कॉलोनियां बन जाने से ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जिसकी वजह से गांव के लोग शहर की तरफ पलायन नहीं करेंगे। इस योजना से लोगों को सही कीमत पर प्लॉट मिलेंगे। अब तक प्राइवेट बिल्डर अपने मनमाने रेट के आधार पर लोगों को प्लॉट बेच रहे हैं।
सरकार इस योजना के जरिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तर्ज पर लोगों के सही कीमत प्लॉट बेचेगी। गाव में विकसित कॉलोनियां पूरी तरह से वैध होंगी। इन कॉलोनियों में सड़क, सीवरेज, पानी, स्ट्रीट लाइट की सुविधाएं होंगी। लोगों को बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाएगा। सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जिन लोगों की गांव में जमीन नहीं है, लेकिन वह योग्य हैं। ऐसे लोगों के खातों में एक लाख की राशि भेजेगी, ताकि वह भी प्लॉट खरीद सके।
Also Read: अब रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा पेंशन, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान