Haryana Earthquake: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। दोपहर करीब 12:28 बजे हरियाणा में भूकंप आया। बताया जा रहा है कि इस भूकंप के केंद्र सोनीपत रहा है। प्रदेश के तीन जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनमें सोनीपत के साथ रोहतक और पानीपत भी शामिल हैं। झटके महसूस होने के तुरंत लोग घबराकर अपने घर से बाहर की ओर खुला जगहों पर की और चले गए। बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है और इसका केंद्र सोनीपत में 5 किमी अंदर है।
भूकंप के तेज तेज झटकों के बाद महसूस करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को सावधान किया और घर से निकलकर खुले स्थानों पर इकट्ठा हो गए। राहत की खबर यह है कि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है।
EQ of M: 3.5, On: 25/12/2024 12:28:31 IST, Lat: 28.83 N, Long: 76.96 E, Depth: 5 Km, Location: Sonipat, Haryana.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 25, 2024
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/15m1wof6k9
सोनीपत-रोहतक समेत इन जिलों में भी हुआ असर
सोनीपत, रोहतक और पानीपत समेत झज्जर और गुरुग्राम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। प्रशासन ने लोगों से किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए सावधानी बरतने के लिए कहा है।
पहले भी आया था भूकंप
इससे पहले करीब एक महीने पहले भी सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर रोहतक समेत उसके आस-पास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.0 रही थी। इस भूकंप का केंद्र रोहतक में 7 किमी अंदर था।
कुछ महीने पहले एक दिन में 2 बार आया था भूकंप
फरीदाबाद में हाल ही में कुछ महीने पहले एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पहला झटका 10:54 बजे और दूसरा झटका एक ही घंटे के अंदर 11:43 बजे आया था। इस भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में जमीन के 5 किमी अंदर था। इस भूकंप की तीव्रता 2.4 रही थी।
हरियाणा में बार-बार भूकंप क्यों आते हैं?
पिछले कुछ महीनों मे हरियाणा में कई बार भूकमप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें इसके पीछे एक बड़ा कारण है। दरअसल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। जब भी इसमें कोई हलचल होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है। जिसकी वजह से भूकंप के झटके महसूस होते हैं।
ये भी पढ़ें: सोनीपत में जमकर बरसे मेघा: सूर्य देव के नहीं हुए दर्शन, जगह-जगह हुआ जलभराव, जनजीवन प्रभावित