Logo
हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने मुख्य सचिवालय के हर फ्लोर पर जाकर हालात देखे और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। मुख्य सचिव ने साफ कर दिया कि अनुशासन में रहकर बेहतर ढंग से काम करना होगा, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विवेक जोशी (Chief Secretary Vivek Joshi) नए साल में नई मुहिम छेड़कर एक्शन मोड में हैं। मुख्य सचिव ने हरियाणा मुख्य सचिवालय के हर फ्लोर पर जाकर नए साल में हालात देखे। इस दौरान सफाई व्यवस्था के हालात और कई ब्रांचों की खस्ता हालत को लेकर जिम्मेदार कर्मियों और अफसरों को लताड़ लगाई। साथ ही साफ कर दिया कि जल्द ही इसको सुधारा जाए। मुख्य सचिव ने साफ कर दिया कि अनुशासन में रहकर बेहतर ढंग से काम करना होगा, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

अफसरों को लगी लताड़ के बाद हरकत में एडीओ

स्थापना विभाग के अधिकारी ( प्रशासनिक अधिकारियों) को मुख्य सचिव ने निष्क्रिय बैठने पर जमकर लताड़ लगाई। साथ ही भविष्य में व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उनके विरुद्ध एक्शन की चेतावनी भी दी। मुख्य सचिव ने एक एचसीएस (HCS) अधिकारी को साफ कर दिया कि केवल बातें करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि रिजल्ट दिखाने होंगे। ज्यादा पुरानी ब्रांच और खस्ताहाल की मरम्मत व सफाई की मुहिम चलाने का फरमान भी जारी कर दिया।

गाड़ियों के इस्तेमाल और दुरुपयोग पर होगी जांच

हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी की सरकारी वाहनों के दुरुपयोग पर कड़ी नजर है। मुख्य सचिव ने साफ कर दिया कि पूरे मामले में जांच होगी। कौन कौन अधिकारी कितने वाहन प्रयोग कर रहा है, इस बात की पड़ताल होगी। जिसके बाद से अफसरों और उनके पास में स्टाफ की नींद हराम हो चली है। यहां पर उल्लेखनीय है कि हाल ही में सेवानिवृत्त एक अधिकारी पर गाड़ियों के दुरुपयोग के आरोप लगे थे, जिसके बाद से नए मुख्य सचिव ने शिकंजा कसने की मुहिम चला दी है।

कबाड़ निकालने की मुहिम हुई तेज

सचिवालय में कबाड़ निकालने की मुहिम ने रफ्तार पकड़ ली है, क्योंकि सीएस (CS) के आदेश के बाद अब नए फर्नीचर और नए सामान की तरफ कुछ अधिकारियों व कर्मियों की नजर है। पुराने को बेतरतीबी से दूसरे फ्लोर पर फेंका जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि मुख्य सचिव की इस पर नजर है। अगर जरूरी कीमती सामान कबाड़ में मिला, तो इस तरह के लोगों पर शिकंजा कसे जाने की तैयारी है। यह सारा सामान दूसरे फ्लोर पर बैंक के सामने स्क्रैप समझकर फेंका जा रहा है।

नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट्स को लेकर पैनी जनर

सीएस ने राष्ट्रीय राजमार्ग और अहम प्रोजेक्ट्स को लेकर भी दिशा निर्देश जारी कर दिए है। नए वर्ष में विकास योजनाओं (Development Plans) का रोडमैप पर काम तेज करने के साथ ही नेशनल हाईवे को लेकर अब उन्होंने कामकाज की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, मुख्य सचिव ने किसी भी तरह की लापरवाही और गुणवत्ता में कमी होने की सूरत में अफसरों को साफ कर दिया कि नपाई होगी।

खजाने पर बोझ व मनमाने लग्जरी वाहनों को लेकर गंभीर

मुख्य सचिव खुद जहां साधारण वाहन की मांग कर चुके हैं, वहीं वे महंगे और लग्जरी वाहनों को लेकर भी गंभीर हैं। क्योंकि सरकारी खजाने पर बोझ डालने के हक में नहीं हैं। सीएस ने वाहनों को लेकर भी पूरी रिपोर्ट मांगी है, ताकि साफ हो सके कि किन-किन अफसरों के पास में कितने वाहन हैं। उनके कैंप आफिस, निची सचिव, सचिवों के पास कौन-कौन से विभाग की गाड़ियां हैं और कहां चल रही हैं।

5379487