Logo
हरियाणा के सरकारी स्कूलों के बच्चों में तार्किक क्षमता विकसित करने के लिए उन्हें सब्जेक्ट के तौर पर शतरंज सिखाने का प्रस्ताव सामने आया है। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना शक्तिमान के नेतृत्व वाली हरियाणा शतरंज एसोसिएशन ने नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा से मुलाकात की। अब देखना है कि क्या शतरंज को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। क्या बच्चे गणित के फार्मूलों के साथ शतरंज की चालें भी स्कूल में सीखेंगे।

new education policy: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चों को अब पढ़ाई के साथ-साथ शतरंज की चालें सिखाने की योजना सामने आई है। शतरंज को एक ऑप्शनल सब्जेक्ट बनाया जा सकता है। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों की तार्किक क्षमता बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है। इसके तहत शतरंज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा से मुलाकात की।

मंत्री ने मांगी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट

हरियाणा शतरंज एसोसिएशन के प्रधान मशहूर टीवी अभिनेता (महाभारत के भीष्म व शक्तिमान) मुकेश खन्ना के निर्देश पर एचसीए के प्रदेश महासचिव कुलदीप शतरंज और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के बीच आयोजित एक बैठक के दौरान शतरंज को शिक्षा विभाग में शामिल करने बारे विशेष बातचीत हुई। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शतरंज को शिक्षा विभाग में शामिल करने बारे एक रिपोर्ट तुरन्त प्रभाव से जल्द से जल्द ही तैयार कर दें ताकि जल्द ही शतरंज को शिक्षा विभाग में ऑप्शनल सबजेक्ट के रूप में शामिल किया जा सके।

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी खेल सकेंगे शतरंज

नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा का स्तर सुधारकर ऊंचा करने और बच्चों का टैलेंट निखारने के लिए यह नई पहल की गई है। कुलदीप शतरंज ने बताया कि पढ़ाई-लिखाई के साथ अब प्रदेश के स्कूलों में ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से बच्चों की तार्किक क्षमता बढ़ाने का काम भी शुरू किया गया है । भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में शतरंज को शामिल करने की जोरदार पहल की गई है। प्रदेश में गरीब से गरीब बच्चों के दरवाजे तक निशुल्क शतरंज पहुंचाने तथा शतरंज का व्यवसायीकरण रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे। शतरंज के साथ ही बच्चों को शब्द और तर्क पहेलियों जैसी गतिविधियां से भी जोड़ा जाएगा।

मुकेश खन्ना के नेतृत्व में नेशनल लेवल की कमेटी बनी

कुलदीप ने बताया कि नई नेशनल शिक्षा नीति पर अमल के लिए भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) व अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) से मान्यता प्राप्त हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) ने इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया है। अध्यक्ष मुकेश खन्ना के नेतृत्व में एक नेशनल लेवल की कमेटी गठित की गई है, जिसमें हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और अन्य राज्यों के सीनियर आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है।

कई देशों में बच्चों को सिखाते हैं शतरंज

कुलदीप ने बताया कि रूस, अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, हंगरी, जर्मनी, स्पेन, इटली, कनाडा, इजरायल, तुर्की समेत अन्य कई देशों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कई सालों पहले से ही शतरंज को शिक्षा में सब्जेक्ट के रूप में शामिल किया हुआ है। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन भी शतरंज के बड़े अच्छे खिलाड़ी हैं। 
 

5379487