Logo
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट बैठक की 30 जनवरी को होने जा रही है। थैलेसीमिया-हीमोफीलिया के मरीजों को दिव्यांग पेंशन योजना समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा सरकार आज यानी 30 जनवरी के कैबिनेट बैठक में थैलेसीमिया-हीमोफीलिया के मरीजों को दिव्यांग पेंशन योजना के प्रस्ताव को लेकर आएगी। साथ ही, 14 तरीके के सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा। हालांकि पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा सरकार पहले कर चुकी है, जिसे अब कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी। सीएम मनोहर लाल ही पहले सामाजिक पेंशन 3 हजार रुपए करने की घोषणा कर चुके हैं।

सीएम कैबिनेट विधानसभा के बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगा सकते हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य सरकार फरवरी में बजट पेश कर सकती है। साथ ही कैबिनेट में इस सत्र की तारीख तय हो सकती है।

शव सम्मान विधेयक

बीते कुछ समय से सरकार शव सम्मान विधेयक को लेकर चर्चा कर रही है, जिसके तहत लोग सड़कों पर शव को रखकर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। लेकिन, अभी तक इस मामले में सरकार कोई फैसला नहीं कर पाई है। कहा जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक के बाद आने वाले बजट सत्र में सरकार इस मुद्दे पर विधानसभा में बिल भी ला सकती है।

जमीन आवंटन का प्रस्ताव

चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में होने वाली इस कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल करेंगे। बैठक में सामाजिक संस्थाओं को जमीन आवंटन से जुड़े प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। नाई, हज्जाम, को हरियाणा के पिछड़े वर्ग में शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले से जुड़ा प्रस्ताव भी लाया जाएगा। वहीं, फरीदाबाद में सैन समाज कल्याण सभा को जमीन देने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।

Also Read: शहीद दिवस : सीएम साय ने महात्मा गांधी समेत शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 11 बजे रखा जाएगा 2 मिनट का मौन

कबूतरबाजों पर सरकार का शिकंजा

सरकार इस कैबिनेट बैठक में कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए कानून बनाने के लिए ऑर्डिनेंस लाया जा सकता है। पिछली कैबिनेट से पहले भी गृह विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव दिया था, लेकिन वह कैबिनेट में नहीं लाया गया। प्रस्ताव के मुताबिक यह कानून बनने के बाद लोगों को विदेश भेजने वाली एजेंटों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।  

5379487