Logo
हरियाणा के झज्जर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राजकोट से वर्चुअल माध्यम से गांव देवरखाना में नवनिर्मित  केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान संस्थान का लोकार्पण किया। सीएम मनोहर लाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ कवर देने वाला हरियाणा देश का प्रथम राज्य बन गया है।

Haryana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राजकोट से वर्चुअल माध्यम से गांव देवरखाना में नवनिर्मित केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान संस्थान का लोकार्पण किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देवरखाना में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ कवर देने वाला हरियाणा देश का प्रथम राज्य बन गया है। चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत अंत्योदय परिवार के सदस्य को पांच लाख रुपए तक फ्री इलाज की सुविधा है जबकि तीन लाख की वार्षिक आय वाले परिवार को मामूली अंशदान, तीन लाख से छह लाख रुपए की आय वाले परिवार को 4000 रुपए और छह लाख से अधिक वार्षिक आय वाले परिवार 5000 रुपए वार्षिक अंशदान पर चिरायु आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं।

सरकार के खजाने पर गरीब का पहला हक 

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला हक गरीब का है। सरकार ने गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की। पीपीपी जैसी योजना से पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा में आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी तरह का यह प्रथम प्रोजेक्ट है। भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं रही है, बल्कि वह लाइफ की एक होलिस्टिक सांइस है। आज आधुनिक दुनिया की जो लाइफ स्टाइल है जिसमें हम रोज नई-नई बीमारियां देख रहे हैं । उसमें हमारी प्राचीन एवं प्रामाणिक चिकित्सा पद्धति का ज्ञान बहुत ही महत्वपूर्ण है।

योग व आयुर्वेद मनुष्य को रखती है स्वस्थ व निरोगी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दूसरी चिकित्सा पद्धतियां मनुष्य को स्वस्थ करती हैं जबकि योग एवं आयुर्वेद पद्धति मनुष्य को स्वस्थ और निरोग रखती है। आयुर्वेद दुनिया की प्राचीन एवं प्रमाणिक चिकित्सा पद्धति है। आज का  दिन हमारे लिए सुनहरा अवसर है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कर कमलों से आयुष से जुड़े बड़े संस्थान का लोकार्पण कर रहे हैं । यह संस्थान आयुर्वेद के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर नागरिक को योग एवं आयुर्वेद से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

5379487