Haryana Plot Allotment: हरियाणा के सीएम नायब सैनी रोहतक पहुंच गए हैं। यहां सीएम मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट का आवंटन करेंगे। यह कार्यक्रम एमडीयू के टैगोर सभागार में हो रहा है। इसमें छह शहरों के 7200 लाभार्थियों को प्लॉट दिए जाएंगे।

दरअसल, हरियाणा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों के लाभार्थियों का मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयन किया गया है। योजना के तहत शहरी अंत्योदय परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट दिए जा रहे हैं। जिन लाभार्थियों को आवंटन पत्र मिलेंगे। उन्हें एक-एक लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके लिए 10 हजार रुपये पहले ही जमा किए जा चुके है। वहीं 10 हजार रुपये आवंटन पत्र मिलने के एक महीने के अंदर जमा कराने होंगे। बाकी 80 हजार रुपये छह महीने के अंदर किस्तों में जमा करवाए सकेंगे। इसके अलावा इस प्लॉट को अगले 10 साल तक लाभार्थी बेच नहीं सकेंगे और न ही पट्टे पर दे पाएंगे। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोई लाभार्थी प्लॉट को बेचता है तो उसे तीन साल बाद सरकार से मिली सब्सिडी ब्याज समेत वापस लौटानी होगी।

सीएम नायब सैनी ने मंगलवार को की थी ये प्रमुख घोषणाएं 
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सीएम ने कुछ प्रमुख घोषणाएं की। जिसमें उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों की पेंशन 25,000 से बढ़ाकर 40,000 की हैं। आपातकाल के सेनानियों की भी पेंशन बढ़ाई गई। 1 जुलाई से आपातकाल सेनानियों की पेंशन 10,000 से बढ़ाकर 20,000 की गई है। साथ ही हिंदी आंदोलनकारियों की भी पेंशन 20, 000 की गई हैं।