Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में देशभर में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले 14 आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने काबू किया। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के कब्जे से 22 लाख 32 हजार कैश, 12 फोन व 6 सिम बरादम किए।

Gurugram: एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दिवान की अगुवाई में साइबर क्राइम थानों की पुलिस टीमों ने देश भर में 36.34 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी फेडेक्स फ्रॉड में अधिकारी बनकर लोगों को डराकर, दबाव बनाकर व जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाने आदि धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जा से पुलिस ने 22 लाख 32 हजार रुपए, 12 मोबाइल फोन व 6 सिम कार्ड बरामद किए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इन आरोपियों को साइबर क्राइम ईस्ट से किया काबू

साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में रिजवान अहमद, जमाल अख्तर व शिवम कश्यप को साइबर क्राइम ईस्ट में तैनात जांच अधिकारी एसआई ओमकार ने साइबर क्राइम ईस्ट एरिया से गिरफ्तार किया। वहीं साइबर क्राइम मानेसर पुलिस के पीएसआई चेतन ने महाराष्ट्र के पुणे निवसी आरोपी अमोल भीमराव जगताप को मानेसर एरिया से गिरफ्तार किया। साइबर क्राइम मानेसर पुलिस में तैनात जांच अधिकारी मनीष की टीम ने आशुतोष उर्फ रोहित, मोहित, महावीर जाट, जयंत सैनी, लोकेश सैनी, मनीष चौहान, रवद्रिं उर्फ रवि चौधरी संजय चौहान व सुरेंद्र उर्फ सचिन को मानेसर एरिया से गिरफ्तार किया।

साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस ने इन्हें किया काबू

साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस में तैनात जांच अधिकारी पीएसआई जगदीप की टीम ने राजस्थान के गंगानगर निवासी पंकज बंसल गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 12 मोबाइल फोन व छह सिम कार्ड का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि इनके खिलाफ देशभर में लगभग 36 करोड़ 34 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 10010 शिकायतें और 474 केस दर्ज हैं। इन केसों में से 17 केस गुरुग्राम सहित हरियाणा में दर्ज हैं।

5379487