Logo
Rewari News: रेवाड़ी में एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पुलिस अब उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Rewari News: रेवाड़ी के थाना कोसली में दर्ज एक मामले में भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट से रिमांड पर लिया गया एक आरोपी सीआईए की कस्टडी से फरार होने हो गया। पुलिस अब उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक उसे पकड़ कर नहीं पाई है। पुलिस को उसे दोबारा पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उसकी निगरानी में एक होमगार्ड को बिठाया गया था। लेकिन होमगार्ड को झपकी आ गई और मौका मिलते ही आरोपी पुलिस को चकमा दे गया। उसके खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

तलाश में जुटी पुलिस 

पुलिस सूत्रों के अनुसार भोंडसी जेल में बंद राजस्थान के खैरथल निवासी मोहन भाट को कोसली पुलिस स्टेशन में वर्ष 2023 में दर्ज मुकदमा नंबर 197 में वांछित मानते हुए सीआईए-3 ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया था। इसी मामले में सह आरोपी बल्लूवाड़ा निवासी अमित सोनी को भी सीआईआई ने गिरफ्तार किया था। मोहन को अलग कमरे में बैठाने के बाद उसकी निगरानी के लिए होमगार्ड इंद्रजीत को लगाया था। अमित सोनी से दूसरे कमरे में गहनता से पूछताछ की जा रही थी। उससे पूछताछ के बाद जब सीआईए स्टाफ मोहन के कमरे की ओर गया, तो मोहन कमरे से गायब था।

ये भी पढ़ें:- पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, कई टाेल नाके फ्री करवाए, चंडीगढ़ में सरकार के साथ तीसरी बैठक आज

पुलिस ने किया केस दर्ज

होमगार्ड से पूछताछ करने के बाद उसने बताया कि उसे नींद आ गई थी, जिस कारण मोहन वहां से फरार हो गया। इसके बाद सीआईए स्टाफ के पसीने छूट गए। रात पर दबिश देती रही पुलिस बुधवार की रात हुई इस घटना के बाद सीआईए की टीम ने देर रात तक मोहन को काबू करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। सीआईए ने उसके खिलाफ सदर थाने में पुलिस कस्टडी से भागने का केस दर्ज कराया गया है। जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को फिर से काबू करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

5379487