Logo
Divya Pahuja Murder Case Updates: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्या मामले में पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है। दरअसल पाहुजा की शव को ठिकाने लगाने वाले फरार आरोपी बलराज गिल को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Divya Pahuja Murder Case Updates: गुरुग्राम के एक होटल में 2 जनवरी को मॉडल दिव्या पाहुजा की हुई हत्या मामले में हरियाणा पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है। दरअसल, BMW कार में दिव्या पाहुजा की शव को ठिकाने लगाने वाले फरार आरोपी बलराज गिल को पश्चिम बंगाल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के लिए बलराज गिल और रवि बांगा ही BMW कार से फरार हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलराज गिल विदेश भागने के फिराक में था, उसे हावड़ा हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है। बलराज के गिरफ्तारी के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दिव्या पाहुजा का शव जल्द बरामद हो सकता है। उम्मीद है कि पुलिस पूछताछ में बलराज गिल से सारी हकीकत सामने आएगी।

पुलिस ने आशंका जताई है कि उन्होंने शव को घग्गर नदी में फेंका होगा। पुलिस की एक टीम भी गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। हालांकि बलराज गिल से पूछताछ में जल्द ही खुलासा हो जाएगा।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था

बता दें कि बलराज की गिरफ्तारी उस वक्त हुई है जब पुलिस ने दोनों आरोपियों बलराज गिल और रवि बांगा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर 50-50 हजार के इनाम का ऐलान किया। साथ ही दिव्या के शव के बारे में बताने वाले को भी 50 हजार रुपये दिए जाने की बात कही गई। पुलिस ने यह कदम दोनों के विदेश भागने की संभावना को देखते हुए उठाया। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी अभिजीत सहित हेमराज, ओमप्रकाश व मेघा नामक युवती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी बलराज गिल व रवि बंगा फरार थे, जिनमें से बलराज गिल को भी अब पुलिस ने दबोच लिया है। हालांकि रवि अभी भी फरार है। पुलिस उसे भी पकड़ने की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें:- Divya Pahuja के शव को लेकर फरार बलराज और रवि पर इनाम घोषित, सूचना देने वाले को मिलेंगे 50 हजार

2 जनवरी को की गई थी मॉडल की हत्या

गौरतलब है कि नए साल के दूसरे दिन मॉडल दिव्या पाहुजा की गुरुग्राम के The City Point होटल में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मॉडल की हत्या कोई और नहीं बल्कि होटल मालिक अभिजीत सिंह ने ही की थी। पाहुजा की हत्या करने के बाद अभिजीत ने अपने दोस्त बलराज गिल को दिल्ली से गुरुग्राम बुलाया था और दिव्या के शव को BMW में डालकर ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी सौंपा था। इतना ही नहीं। अभिजीत ने शव को ठिकाने लगाने के लिए बलराज को 10 लाख रुपये भी दिए थे। मॉडल के शव को ठिकाने लगाने के लिए बलराज रात के 11 बजे  होटल से निकला था। 

5379487