Haryana Earthquake: रविवार की सुबह हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सोनीपत में जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में रहा। सुबह करीब 4 बजे जमीन के अंदर हलचल हुई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 रही है। हालांकि अभी इसकी वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन हरियाणा के लोगों में दहशत फैल गई है। बता दें कि पिछले 12 दिनों में यह तीसरी बार है जब हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
EQ of M: 3.0, On: 05/01/2025 03:57:26 IST, Lat: 28.89 N, Long: 76.83 E, Depth: 10 Km, Location: Sonipat, Haryana.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 4, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/MgneEYrBZK
12 दिनों में तीसरी बार महसूस हुए भूकंप के झटके
इससे पहले हरियाणा में 25 और 26 दिसंबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और इनका केंद्र भी सोनीपत में ही रहा था। 25 दिसंबर को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी। इसमें सोनीपत के साथ आस-पास के जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र सोनीपत में कुंडल गांव में 5 किमी की गहराई में रहा था।
इसके बाद 26 दिसंबर को सुबह 9:42 बजे भूकंप आया था, जिसका केंद्र सोनीपत में प्रहलादपुर किडोली में स्टेडियम के पास रहा था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 रही थी।
ये भी पढ़ें: Haryana Earthquake: सोनीपत-रोहतक समेत इन जिलों में भूकंप के झटके, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
इन जिलों में भूकंप का ज्यादा खतरा
हरियाणा में लगातार आ रही भूकंप की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि अगर बड़ा भूकंप आता है, तो राज्य के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 13 ऐसे जिले हैं जो भूकंप के लिहाज से ज्यादा खतरा है। इसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर के साथ ही पानीपत, महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र और करनाल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके: 24 घंटे में दूसरी बार कांपी धरती, 8 जनवरी तक आ सकता है बड़ा भूकंप