Chandigarh Press Conference: हरियाणा कांग्रेस की हार को लेकर आज यानी 23 दिसंबर सोमवार चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें नेताओं ने कांग्रेस की करारी हार के लिए चुनाव आयोग और ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है। उस दौरान फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण सिंह दलाल ने भी कांग्रेस की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। करण सिंह दलाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान काफी धांधली हुई है।
प्रदेश के बेईमान पुलिस ने दिया भाजपा का साथ - करण सिंह दलाल
मीडिया से बात करते हुए करण सिंह दलाल ने कहा कि सर्वे के दौरान सामने आया था कि कांग्रेस को बढ़त मिली है। लेकिन चुनाव आयोग ने आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पूरा सिस्टम बीजेपी के लिए काम कर रहा था। दलाल ने कहा कि हरियाणा के बेईमान पुलिस अफसरों ने भी भाजपा का साथ दिया है। दलाल ने कहा कि इस मामले में कुछ अफसर शामिल थे, जिन्होंने गलत काम किया उन सभी के नाम मैं अगली रिपोर्ट में बताऊंगा। किस पुलिस कप्तान ने क्या किया, सबके नाम उजागर किए जाएंगे।'
विधानसभा चुनाव के आंकड़े भ्रामक- करण सिंह दलाल
करण सिंह दलाल ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ने हाईकमान के आदेश के बाद फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी बनाई थी। चुनाव के दौरान रैलियों और जुलूस के वक्त कांग्रेस हर बूथ पर थी। जबकि बीजेपी के पास बूथ पर एजेंट तक नहीं था। करण सिंह दलाल ने विधानसभा चुनाव के आंकड़े भ्रामक हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नहीं केवल एक दिखावा था। दलाल ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है। कॉन्फ्रेंस में करण सिंह दलाल ने कहा, मैंने जो फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट दी है, उसके आधार पर मैं बताना चाहूंगा कि किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले, इसका डाटा आज तक वेबसाइट पर नहीं है।