Fire in Bhiwani Fields: भिवानी के बवानी खेड़ा कस्बा में गुरुवार देर रात आए आंधी के चलते किसानों के फसल अवशेषों में भीषण आग लग गई। इस आग पर किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि यह आग गांव से दूर खेतों में लगी थी, इसलिए जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ।

40 से 50 एकड़ में लगी आग

जानकारी के मुताबिक बवानी खेड़ी रोड़ पर स्थित किसानों के खेतों में रात को तुफान आने के बाद अचानक ही आग लग गई। वहां के किसानों का भी यही कहना है कि आंधी-तूफान के कारण उनके खेतों में 40 से 50 एकड़ में खड़े फसल अवशेषों में आग लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि वह देखते ही देखते दूर तक फैल गई। उन्होंने बताया कि यदि वह खेत में बनाए घरों में नहीं होते तो उनके सारे फसल अवशेष जलकर राख हो जाते।

किसानों की मेहनत जलकर राख

आग लगने के बाद वहां मौजूद सभी किसानों ने खुद ही टयूबलों और टैंकरों की व्यवस्था करके आग पर पानी डालकर काबू पाया। हालांकि कहा जा यह जा रहा है कि इस आग में जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन किसानों का काफी नुकसान हो गया। आग को फैलने से रोकने के लिए किसान काफी मशक्कत की लेकिन फिर भी अपनी मेहनत को राख होने से बचा नहीं पाए।

Also Read: गुरुग्राम के बैंक्वेट हाल में लगी आग, गैस सिलेंडरों के फटने से मचा हड़कंप, शार्ट सर्किट होने से हुआ हादसा

सिरसा में सिलेंडर ब्लास्ट

हाल ही में सिरसा में एक घर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। ये घटना सिरसा के इंद्रपुरी मोहल्ले में बुधवार को हुई थी। गैस सिलेंडर फटने से घर में भीषण आग लग गई। इस घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया गया। हादसे में घर का मालिक बुरी तरह से झुलस गया और उन्हें इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग में अधिक झुलसने उनकी  हालत गंभीर बनी हुई थी।