Yamunanagar: जगाधरी के हुडा सेक्टर-17 की एससीओ 138 की प्रथम मंजिल स्थित डेंटल क्लीनिक में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय क्लीनिक पर स्टाफ के चार सदस्य मौजूद थे। स्टाफ सदस्यों ने सीढ़ियों से नीचे भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से क्लीनिक में रखी मशीने, फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

क्लीनिक में आग लगने के समय मौजूद थे 4 स्टाफ कर्मी

डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर रजत मंगला ने बताया कि उसका हुडा सेक्टर-17 की एससीओ 138 की प्रथम मंजिल पर डेंटल क्लीनिक हैं। दोपहर को एक बजे क्लीनिक पर स्टॉफ के चार सदस्य मौजूद थे। इस दौरान क्लीनिक पर अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग लगने से क्लीनिक पर रखा फर्नीचर व अन्य सामान जलने लगा तो स्टॉफ सदस्यों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अनियंत्रित हुई आग के कारण स्टॉफ सदस्य सीढ़ियों से नीचे आ गए और आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी।

सूचना मिलने के 20 मिनट बाद पहुंची दमकल टीम

डेंटल क्लीनिग में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी करीब 20 मिनट बाद पहुंची। जब तक आग पूरे क्लीनिक में फैल चुकी  थी। इसके बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। डॉक्टर रजत ने बताया कि आग लगने से क्लीनिक में रखी मशीने, फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया।