Haryana Rajya Sabha Election: चंडीगढ़ में आज यानी 10 दिसंबर मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में रेखा शर्मा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सीएम सैनी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम सैनी ने महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन रेखा शर्मा को नामांकन भरवाने के बाद शुभकामनाएं दी हैं।
नामांकन के बाद रेखा शर्मा ने क्या कहा ?
नामांकन भरवाने से पहले सीएम सैनी की अध्यक्षता में विधायक दल की मीटिंग का भी आयोजन किया गया। जिसके बाद रेखा शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाग मीडिया से बात करते हुए रेखा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी, मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिला है। मीडिया से बात करने के दौरान रेखा शर्मा ने महिला सशक्तिकरण के लिए नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
#WATCH | Chandigarh: Haryana CM Nayab Singh Saini says, "...Former Chairperson of National Commission for Women, Rekha Sharma has today filed her nomination for Rajya Sabha by-election...I congratulate her and thank the Central government for this step...She will keep forward the… pic.twitter.com/mLUYcs06ei
— ANI (@ANI) December 10, 2024
Also Read: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का विपक्ष पर वार, कांग्रेस की समझ में नहीं आ रहा लोकतंत्र, ना ही चाहते अंत्योदय
कांग्रेस का सूपड़ा साफ- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आज भाजपा के साथ आम लोग जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से लोग संतुष्ट हैं। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों के जीवन को बदलने काम किया है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा की सरकार ने किसानों के हित में मजबूत कदम उठाए हैं। यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार से संभव हो सका है।
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "भाजपा के साथ आम लोग जुड़े हुए हैं...लोग प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से संतुष्ट हैं, खुश हैं...कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है...लोगों के जीवन को बदलने का काम प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने किया है...प्रधानमंत्री मोदी… pic.twitter.com/iqq0SRsJss
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024
Also Read: हरियाणा में 4 जनवरी से पहले हो जाएगा निकाय चुनावों का ऐलान, सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब