Haryana News: नरवाना के पुराना बस अड्डे पर लगाया गया ट्रैफिक लाइट शिलान्यास बोर्ड को बीती रात किसी ने गिरा दिया। ट्रैफिक लाइट का उद्घाटन आज गुरुवार को विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा के द्वारा किया जाना है। उद्घाटन से पूर्व शिलान्यास बोर्ड को रात में तोड़े जाने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक दो तीन पार्षदों ने शिलान्यास पट्ट पर उनका नाम न होने पर नाराजगी जताई थी।

दो दिन पहले लगाया गया था शिलान्यास बोर्ड 

नगर परिषद ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए नरवाना में नया बस अड्डे के निकट विश्वकर्मा चौक, लघु सचिवालय तथा पुराना बस अड्डे के निकट ट्रैफिक लाइट लगाने का निर्णय लिया था, ताकि यातायात नियंत्रित रहे और सड़क हादसे न हों। जिन पर लगभग 45 लाख रुपये की लागत आनी है। ट्रैफिक लाइट का आज गुरुवार को विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा द्वारा शिलान्यास किया जाना था। नगर परिषद ने पुराना बस अड्डे के निकट शिलान्यास बोर्ड दो दिन पहले लगाया गया था।

विधायक रामनिवास सुरजा करेंगे शिलान्यास

बता दें कि शिलान्यास पट्ट पर विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा, चेयरमैन मुकेश मिर्धा, उपप्रधान शशिकांत का नाम लिखा गया था। जिन इलाकों में ट्रैफिक लाइट लगनी है, उन इलाकों के पार्षदों ने शिलान्यास पट्ट पर नाम न होने पर नाराजगी जताई थी। रात को शिलान्यास से पूर्व पट्ट का गिरना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

तैयार किया जा रहा दूसरा शिलान्यास बोर्ड

हालांकि, यह नहीं पता चल पाया कि आखिर शिलान्यास पट्ट कैसे गिरा। जिसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। नगर परिषद नरवाना के चेयरमैन प्रतिनिधी लक्ष्मण मिर्धा ने बताया कि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि किसी शरारती तत्व या किसी पशु ने गिराया है। फिलहाल दूसरा शिलान्यास बोर्ड तैयार करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि सर्दी का मौसम है, कोहरा के चलते विजिबिलिटी काफी होती है। इसका फायदा उठाकर कोई बोर्ड को तोड़ सकता है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैसे ये बोर्ड टूटा है।

ये भी पढ़ें:- Haryana: पटवारियों व कानूनगो की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप