Gangster Nandu Demand Extortion: बहादुरगढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और गणपति धाम के प्रधान अशोक गुप्ता से गैंगस्टर नंदू ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। गैंगस्टर ने व्हाट्सएप कॉल कर उनसे इस फिरौती की मांग की है। इसके साथ ही फिरौती न देने पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी जैसा हाल करने की धमकी दी है।
दिल्ली पुलिस को दी शिकायत
अशोक गुप्ता बहादुरगढ़ की अनाज मंडी के रहने वाले है और फिलहाल मुल्तान नगर, नई दिल्ली में रहते हैं। अशोक गुप्ता ने दिल्ली के पश्चिम विहार थाना में इस मामले की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज
अशोक गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार शाम 6 बजे के करीब उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई। उन्होंने यह कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर नंदू बताया और दो करोड़ रुपये देने की मांग की। रंगदारी न देने पर नफे सिंह राठी जैसा हाल करने की धमकी दी।
इस बात से वह घबरा गए। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 383 और 506 के तहत केस दर्ज किया है।
नहीं की गई सुरक्षा की मांग
वहीं, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी अशोक गुप्ता की और से किसी भी तरह की सुरक्षा की मांग नहीं गई है। लेकिन अगर उनकी ओर से सुरक्षा की मांग की जाएगी तो उन्हें पुलिस की ओर सिक्योरिटी उपलब्ध करा दी जाएगी।
Also Read: जींद में युवक ने दी जान, पहले पत्नी और बेटे की हत्या, टीवी के तेज आवाज में दिया घटना को अंजाम
नफे सिंह राठी हत्याकांड
बता दें कि 25 फरवरी की शाम बहादुरगढ़ में पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उनके समर्थक जयकिशन दलाल की भी गोलियां लगने से मौत हो गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ब्रिटेन में बैठे कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करके ली थी।