Logo
Haryana Gangster Dead: हरियाणा के गैंगस्टर की रोहतक के पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीने में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल ले जाया गया था।

Haryana Gangster Dead: पानीपत की जेल में कुख्यात गैंगस्टर ऋषि चुलकाना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो ऋषि चुलकाना ने रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सीने में दर्द होने के कारण उसकी अचानक तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया अस्पताल

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर रोशन लाल का कहना है कि ऋषि चुलकाना के सीने में अचानक दर्द हुआ था। जिसके बाद जेल प्रशासन को इसके बारे में बताया गया। पहले गैंगस्टर ऋषि चुलकाना को जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया था। लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। इसके बाद ऋषि को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल से सिविल अस्पताल ले जाया गया।

सीने में दर्द की शिकायत

करीब 20 मिनट तक सिविल अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार चला। लेकिन सीने में दर्द की शिकायत को देखते हुए तुरंत इस बारे में उच्च अधिकारियों को बताया। इसके बाद गैंगस्टर को कड़ी पुलिस सुरक्षा में पुलिस वैन में रोहतक पीजीआई ले जाया गया। लेकिन उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Also Read: दादरी में उद्योग मंत्री का बड़ा एक्शन, मोटर व्हीकल ऑफिसर को किया सस्पेंड, लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

अपराध दुनिया का था मास्टरमाइंड

पुलिस रिकॉर्ड से पता लगा है कि  बदमाश ऋषि चुलकाना ने गांव के ही दिनेश गैंग से अपराध की दुनिया में कदम रखा था। अपराध की दुनिया में उसने इतना नाम कमाया कि वह कुछ ही दिन में वह गैंग का शार्प शूटर बन गया। उसने अपने गांव के ही फूड एंड सप्लाई में तैनात रमेश की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में उसे साढ़े पांच साल की सजा सुनाई गई थी।ऋषि चुलकाना ने इस मामले में हाईकोर्ट से पैरोल ली थी और बाहर आते ही सोनीपत में एक व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया था। ऋषि चुलकाना के खिलाफ चोरी, डकैती, फिरौती और आर्म्स एक्ट लड़ाई झगड़े सहित कुल 22 केस दर्ज थे। 

5379487