Logo
is durga ashtami a holiday: इस बार 5 अप्रैल को अष्टमी और 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। चूंकि 5 अप्रैल को शनिवार है, लिहाजा हरियाणा के स्कूलों में दुर्गा अष्टमी को देखते हुए टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

School Timing Change: हरियाणा सरकार ने 5 अप्रैल को सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी किया गया है। बता दें कि अभी नवरात्रि का उत्सव चल रहा है और शनिवार यानी कल 5 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए हैं। इसके तहत शनिवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर स्कूल 2 घंटे देरी से खुलेंगे।

ये रहेगी स्कूल की टाइमिंग

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, शनिवार (5 अप्रैल) को सभी सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे, जो कि दोपहर 2:30 बजे तक चालू रहेंगे। यह टाइमिंग छात्रों और अध्यापकों समेत सभी के लिए समान रहेगा। बता दें कि सामान्य दिनों पर स्कूल सुबह 8 बजे खुलते हैं। हालांकि यह बदलाव केवल एक दिन के लिए लागू किया गया है। सोमवार से फिर से पुरानी टाइमिंग लागू हो जाएगी। दुर्गा अष्टमी के दिन पूरे राज्य में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। ऐसे में विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है।

दूसरे शिफ्ट में नहीं हुआ बदलाव

प्रदेश के जिन स्कूलों में 2 शिफ्टों में पढ़ाई होती है, उसमें सिर्फ पहले शिफ्ट की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। वहीं, दूसरे शिफ्ट के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूल इस निर्देश का सख्ती से पालन करें, जिससे किसी भी तरह की असुविधा न हो। सरकार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रखते हुए सांस्कृतिक महत्व को भी सम्मान देने के लिए यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: Haryana Unrecognized Schools: शिक्षा मंत्री के जिले में चल रहे 183 फर्जी स्कूल, विभाग बोला- इन स्कूलों में दाखिला न कराएं, वरना...

5379487