Logo
Haryana Politics: हरियाणा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। चुनाव का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

Haryana Politics: हरियाणा सरकार ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के चुनाव का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गुरुद्वारा चुनाव आयोग के रिटायर अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएस भल्ला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था। मीटिंग में सिख समुदाय के नेताओं ने चुनाव जल्द करवाने की मांग उठाई थी। जिसके बाद सीएम सैनी ने कहा था कि चुनाव अगले साल जनवरी में करवा दिए जाएंगे। HSGMC ने चुनाव के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

इस दिन होंगे चुनाव

शेड्यूल के मुताबिक 18 दिसंबर को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। 19 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। कुछ दिनों में ही चुनाव का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। दरअसल सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कार्यकाल मई में पूरा हो गया था। जिसके बाद से ही नेता चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार की तरफ से हरियाणा में गुरुद्वारों सभी संपत्तियों का प्रबंधन और उनकी देखरेख करने के लिए तदर्थ एचएसजीएमसी के 41 सदस्यों के नाम का ऐलान किया गया था। जिसके बाद सिख समाज संस्था के अध्यक्ष दीदार सिंह नलवी का कहना था कि मनोनीत सदस्यों द्वारा किया गया काम संतोषजनक नहीं रहा है। 

Also Read: पानीपत में पीएम मोदी ने लॉन्च की बीमा सखी योजना, बोले- हम MSP पर खरीद रहे फसलें

40 वार्डों में होंगे चुनाव

HSGMC के पूर्व  प्रमुख  जगदीश सिंह झींडा के मुताबिक कमेटी 40 वार्डों में अपने कैंडिडेट खड़े करेगी। इसके लिए ऐसे उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट भी बनाई जाएगी,जिन्हें चुनाव में जीत हासिल हो सके। चुनावों में समुदाय को मजबूती देने के लिए जिले के आधार मीटिंग करना शुरू कर दिया गया है। न्यायमूर्ति एचएस भल्ला का कहना है कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

Also Read: अखिल भारतीय महासभा के संरक्षक पद से कुलदीप बिश्नोई ने दिया इस्तीफा, बोले- समाज के लिए आगे भी करूंगा काम

5379487