Logo
GMDA Meeting in Chandigarh: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की बैठक का आयोजन किया गया। सीएम नायब सैनी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2887.32 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आज गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 13वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 2024-25 वित्त वर्ष के लिए 2887.32 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी। गुरुग्राम शहर में बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और गहन निगरानी के लिए सीसीटीवी परियोजना के तीसरे चरण के कार्यान्वयन को मंजूदी दी गई, जिस पर अनुमानित खर्चा 422 करोड़ रुपये आएगा। इसके अलावा नए जलशोधन संयंत्र लगाने और मौजूदा जलसंयंत्रों की क्षमता बढ़ाने के साथ जलनिकासी और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नेटवर्क को मजबूत करने समेत विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई।

जीएमडीए प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि गुरुग्राम में अभी उच्च गुणवत्ता वाले 4000 सीसीटीवी लगे हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 14000 की जाएगी। इससे जहां शहर का ट्रैफिक संचालन सरल होगा, वहीं शहर पर गहनता से निगरानी रखी जा सकेगी। इसके अलावा, सेक्टर 45, 46 और सेक्टर 51, 52 के जंक्शन पर फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए कुल 52 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही, सेक्टर-85, 86 और सेक्टर- 89, 90 के जंक्शन पर भी प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण के लिए 59 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

ताऊ देवीलाल स्टेडियम के लिए 634 करोड़ रुपये स्वीकृत

जीएमडीए प्राधिकरण ने गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम के अपग्रेड कार्य के लिए 634 करोड़ रुपये को स्वीकृति दी है। इसका उद्देश्य एथलीटों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। साथ ही, खेलों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का बड़े पैमाने पर आयोजन करने के लिए इस स्टेडियम को योग्य बनाया जाएगा।

साइबर सिटी में चलेंगी नई इलेक्ट्रॉनिक बसें

जीएमडीए ने गुरुग्राम में नई इलेक्ट्रॉनिक बसों को चलाने के लिए अनुबंध किया है। इसके तहत 200 नई इलेक्ट्रॉनिक बसों की खरीद प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना का उद्देश्य जहां लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं से जोड़ना है, वहीं इससे पर्यावरण प्रदूषण पर भी काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकेगा।

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अपग्रेडेशन को भी मिली मंजूरी

गुरुग्राम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी मंजूरी दी गई है। बेहरामपुर में 120 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की अपग्रेडेशन के लिए 50.58 करोड़ रुपये और धनवापुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 75.46 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा, गुरुग्राम के सेक्टर-107 में 100 एमएलडी के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

5379487