Logo
Gurugram Violent Protest: हरियाणा के गुरुग्राम में सैकड़ों लोगों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करने के साथ-साथ वाहनों में तोड़फोड़ भी की है।

Gurugram Violent Protest: हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुग्राम में सैकड़ों लोगों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की है। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पहुंची, लेकिन लोगों ने पुलिस वालों की एक नहीं सुनी और पुलिसकर्मी पर भी पथराव शुरू कर दिए, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

अचानक क्यों भड़क उठी हिंसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हिंसक प्रदर्शन तब शुरू हुआ, जब एक बस ने एक मजदूर को कुचल दिया। इस हादसे में मजदूर की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 35 में अचानक हिंसा भड़क उठी। लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस बस ने इस हादसे को अंजाम दिया, वह किसी फैक्ट्री की बस थी। मजदूर की मौत होते ही सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और ना सिर्फ वाहनों में तोड़फोड़ की, बल्कि पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पुलिस अपनी जान बचाते हुए किसी तरह प्रदर्शन को रोकने की कोशिश कर रही है।

टूरिस्ट बस पर किया हमला

प्रदर्शनकारियों ने बाइक से लेकर टूरिस्ट बस तक किसी को नहीं छोड़ा और सभी पर पथराव किए। इससे टूरिस्ट बस के शीशे टूट गए। इस हिंसक प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है, जिसे साथी पुलिसकर्मी द्वारा उठाकर लेकर जा रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान कुछ एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। हालांकि इस प्रदर्शन में अधिक जनहानि की खबर नहीं है, पुलिस लगातार लोगों को शांत करने में लगी हुई है। 

ये भी पढ़ें:- आतिशी का बीजेपी पर आरोप, कहा- सत्याग्रह के दौरान मुझ पर हमला कराने की कोशिश

ये भी पढ़ें:- आतिशी के सत्याग्रह में हुआ हंगामा, AAP के कार्यकर्ताओं पर लगे मारपीट के आरोप

5379487