Haryana Budget Session 2025-26: हरियाणा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही खत्म हो गई है। जिसके बाद अब अगले दिन सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की जाएगी। आज की कार्यवाही के दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तेज बहस के बाद कई बार हंगामे हुए। बीते दिन सदन में विपक्ष ने भू-माफिया, किसान और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाया था। इसके अलावा कांग्रेस विधायक ने बीजेपी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली गैंगरेप केस में नोटिस देने की बात कही थी, जिसके बाद सदन में दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला था।

स्पीकर ने सदन किया स्थगित

सदन में जलेबी को मुद्दे पर हंगामे के बाद स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने तीसरी दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी है। अब अगले दिन यानी बुधवार को सुबह 10 बजे से चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होगी।

मंत्री बोले- विधायक ने गोबर पी लिया था

जलेबी के जिक्र पर सफीदों से बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि अब जलेबी शुद्ध नहीं रही, क्योंकि अब जलेबी देसी घी में बजाय डालडा में बनाई जाती है। इस पर जवाब देते हुए मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि ये किसी और दुकान पर चले गए थे। मंत्री ने कहा कि ये जलेबी खुद मुख्यमंत्री ने उतारी थीं। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विधायक गौतम के बारे में कई चर्चाएं हो रही हैं, कि ये दस किलो गोबर तक पी गए थे। 

इस पर कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि इसे रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा। इसके बाद विधायक गौतम ने पलटवार करते हुए अरविंद शर्मा पर पैसों के लेनदेन में गड़बड़ी के आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि मंत्री अरविंद शर्मा ने उनके रिश्तेदार के भी पैसे नहीं दिए। इस पर अरविंद शर्मा ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर विधायक गौतम इन आरोपों को सही साबित कर देते हैं, तो वह राजनीति छोड़ देंगे। 

सदन में हुआ जलेबी का जिक्र

हरियाणा विधानसभा में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने जलेबी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में गोहाना की जलेबी का जिक्र किया गया, जो कि यहां से महाराष्ट्र पहुंची, फिर दिल्ली पहुंची और अब यह चलती रहेगी। इस पर कांग्रेस विधायक कादियान ने आपत्ति जताई, लेकिन स्पीकर हरविंदर कल्याण ने उनकी मांग को खारिज कर दिया।

इस दौरान स्पीकर कल्याण ने अरविंद शर्मा से कहा कि गोहाना की जलेबी का बार-बार नाम लेकर मुंह में पानी ला दिया, लेकिन ये नहीं बताया कि कब खिलाओगे। इसके बाद मंत्री अरविंद शर्मा ने सदन में घोषणा कर दी कि वह सोमवार को गोहाना की जलेबी की पार्टी देंगे।

सदन में गूंजा पेपर लीक का मुद्दा

कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में सिर्फ सरकार का गुणगान किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभिभाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे महिला, गरीब, युवा, आम आदमी को आश्वासन मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में 10वीं का पेपर लीक हो गया, फिर 12वीं का लीक हो गया। विधायक आदित्य ने दावा किया कि हरियाणा पेपर लीक का सबसे बड़ा इंडस्ट्री बन गया है। एचपीएससी के अटैची कांड के बाद से लगातार प्रदेश में नौकरी का पेपर लीक हो रहा है। इसके अलावा कांग्रेस विधायक ने डंकी रूट को लेकर भी सरकार पर सवाल किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के एक बड़े मंत्री ने डंकी रूट से जाने वाले युवाओं के अपराधी बताया।

शभू बॉर्डर को लेकर सरकार पर तीखे सवाल

सदन की कार्यवाही के दौरान मुलाना से कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने कहा किसान पिछले साल से शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार को उनसे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बोर्ड बनाया था, जिससे किसानों की आय दोगुना की जा सकगे। विधायक ने सवाल करते हुए कहा कि अब तक कितने किसानों की आय दोगुनी हो चुकी है।

'पूर्व विधायक ने दी जेल भेजने की धमकी'

विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि संविधान में सभी को बोलने और वोट देने का अधिकार मिला है। लेकिन निकाय चुनाव में वोट प्रतिशत घटने से पता चलता है कि जनता का विश्वास जनप्रतिनिधियों से उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में चुनाव से पहले डर बैठाया गया और कहा गया कि अगर खिलाफत की, तो तेरे भाई को नौकरी से हटा देंगे। अशोक अरोड़ा ने कहा कि कई लोगों को इस तरह की धमकियां दी गईं।

यहां तक कि अशोक अरोड़ा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के पूर्व विधायक ने उन्हें जेल कराने की धमकी दी थी। इसके बाद सत्ता पक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर ने सभी को शांत कराया। हालांकि कांग्रेस विधायक ने किसी नेता का नाम नहीं लिया। इस दौरान अशोक ने एससी वोटरों के नाम काटने का भी आरोप लगाया। 

'हरियाणा में बेरोजगारी नंबर-1 पर'

बजट सत्र में बेरोजागी के मुद्दे पर सवाल उठाए गए। थानेसर विधानसभा से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि आज के समय में हरियाणा के अंदर शिक्षा, सुरक्षा खत्म हो चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि बेरोजगारी में हरियाणा नंबर-1 पर पहुंच गया है। कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सरकार के खर्ची पर्ची वाली बात को लेकर भी तंज कसा। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाए कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में नौकरी देने वाली संस्था के अधिकारियों को रिश्वत लेते पाए गए।

अशोक अरोड़ा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में रजिस्ट्री घोटाला हुआ, जिसमें कई अधिकारी और कर्मचारियों को दोषी पाए जाने के बाद भी छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने 400 भ्रष्ट पटवारियों की भी लिस्ट जारी की थी, लेकिन उनमें से किसी को भी पकड़ा नहीं गया। इसके जवाब में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि पहले ये देख लीजिए कि वे पटवारी किस टाइम पर लगे थे। इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि लिस्ट तो जारी कर दी गई, लेकिन पकड़ा किसी को नहीं गया। 

सरस्वती नदी के रखरखाव का मुद्दा

पिहोवा से कांग्रेस विधायक मनदीप चट्ठा ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान सरस्वती नदी का पुनरुद्धार करके बहुत सुंदर बनाया गया। लेकिन वर्तमान की सरकार में सरस्वती नदी का रख रखाव नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरस्वती उत्सव प्रशासन थोड़ी व्यवस्था करता है, लेकिन उसके बाद फिर से वैसा ही हाल हो जाता है। विधायक ने कहा कि पिहोवा धर्मनगरी है, जहां पूरे देश के लोग पिंडदान कराने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर खुले में कूड़ा फेंका गया है, जो कि सड़कों पर आ जाता है। 

महिलाओं को 2100 देने को लेकर सदन में हंगामा

बजट सत्र की तीसरे दिन हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने को लेकर हंगामा हुआ। अंबाला से कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने कहा कि सरकार तारीख बताएं कि कब महिलाओं के खाते में 2100 रुपए आएंगे। इसके जवाब में मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि अभी यह मामला विचाराधीन है, जिसके पर पलटवार करते हुए पूजा चौधरी ने कहा कि सरकार अपने वादे को मामला बता रही है।

कांग्रेस विधायक के तारीख पूछने पर कृष्ण बेदी ने सवाल करते हुए कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पर महिलाओं को पैसे मिले क्या। इस मामले को लेकर सदन में दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर तक हंगामा हुआ।

नायब सैनी ने भी दिया विनेश फोगाट को जवाब

इसके अलावा सीएम नायब सैनी ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा कि सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि 17 किलोमीटर दूर कनीना में इंडस इंटर कॉलेज में चार सौ सीटें खाली पड़ी हैं। साथ ही वहां से 1 किलोमीटर दूर एक इंटर कॉलेज है, जहां पर सीटें खाली पड़ी हैं।

सीएम ने कहा कि पहले इन्हें सीटों को भरने में मदद कराई जाए, उसके बाद अन्य जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा। वहीं, उचाना में स्टेडियम न होने का सवाल पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि अभी इस समय स्टेडियम बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

विनेश फोगाट ने उठाया शिक्षा मुद्दा

सदन की कार्यवाही के दौरान जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने उनके विधानसभा क्षेत्रे में उच्च शिक्षा व्यवस्था पर सवाल किया है। उन्होंने कहा कि एक लड़की होने के नाते वह अन्य लड़कियों की भावनाओं को अच्छे से समझती हैं। विनेश फोगाट कहा कि जुलाना विधानसभा में लड़कियों के उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लड़कियों की इस परेशानी को समझना नहीं चाहती है।

वहीं, इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लड़कियों के लिए हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोलने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जुलाना के पास एक गर्ल्स कॉलेज में सीटें खाली पड़ी हुई हैं। ढांडा ने कहा कि पहले उन जगहों पर खाली सीट भरा जाए। इसके बाद अगर भविष्य में किसी भी चीज की जरूरत पड़ेगी, तो उसे पूरा किया जाएगा। 

सीएजी रिपोर्ट को लेकर हंगामे के आसार

सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दल के नेता हाल ही में पेश की गई कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल यानी सीएजी रिपोर्ट को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं। इससे सदन में हंगामे की स्थिति बन सकती है। सीएम नायब सैनी ने विपक्ष के सवालों को लेकर सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों से मीटिंग भी की है, जिसमें विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी की गई है।

बता दें कि यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलने वाला है, जिसके दौरान 17 मार्च को सीएम नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस साल हरियाणा का बजट 1.95 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है।

ये भी पढ़ें: मोहनलाल बड़ौली गैंगरेप केस को लेकर विधानसभा में हंगामा, दोनों पक्षों ने लगाए गंभीर आरोप