Murder in Nuh: नूंह में आज यानी 12 मार्च बुधवार को व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को आरोपियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब व्यक्ति मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहा था। हत्या के बाद से ही गांव में दो पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
आरोपियों ने छत पर चढ़कर की फायरिंग
पूरा मामला नूंह के बड़वा गांव का है। यहां एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 56 साल के महबूब के तौर पर हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के परिजन ने बताया कि महबूब आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे गांव के बाहर बनी मस्जिद में नमाज अदा करने गया था।
महबूब जब नमाज अदा करने के बाद करीब 8 बजे वापस घर लौट रहा था, उस दौरान आरोपियों ने अपने मकान की छत पर चढ़कर महबूब पर गोली चला दी। गोली का शोर सुनकर मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई, जिसके खून से लथपथ अवस्था में महबूब को गांव वाले अस्पताल लेकर गए थे। जहां न डॉक्टरों ने महबूब को मृत घोषित कर दिया।
Also Read: गुरुग्राम में ऑटो चालक की बेरहमी से पीटकर हत्या, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत
4 दिन पहले हुआ था झगड़ा
पुलिस जांच सामने आया है कि करीब 4 दिन पहले महबूब के परिवार का किसी बात को लेकर गांव में दूसरे पक्ष के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के वक्त मृतक के परिवार वालों के साथ मारपीट की गई थी। पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत रोजकामेव पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। जिसके बाद में मामला पंचायत में पहुंचा और समझौता हो गया।
ऐसे में इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने महबूब की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महबूब को गर्दन में गोली लगी थी,जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल इस मामले में मृतक के परिजन ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसकी प्रक्रिया चल रही है।