Haryana Budget Session Live: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम को करीब 6:10 तक कार्यवाही चली। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की की गई। साथ ही विपक्ष ने सरकार से प्रदेश के मुद्दों पर कई सवाल पूछे, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस भी देखने को मिली। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली गैंगरेप को लेकर भी कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए गए, जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ।

बता दें कि 7 मार्च को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अभिभाषण दिया था, जिस पर 13 मार्च तक चर्चा की जाएगी। वहीं, सदन में शून्य काल का समय भी बढ़ाया गया है। अब विधायकों को शून्य काल में बोलने के लिए 3 मिनट की जगह 5 मिनट दिए जाएंगे।

मोहनलाल बड़ौली रेप केस पर हंगामा

हरियाणा विधानसभा में दूसरे दिन बड़ा हंगामा देखने को मिला। बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर गैंगरेप के आरोप पर नोटिस की बात कही। इसके बाद सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान मंत्री कृष्ण बेदी बोले कि आज कृष्ण हुड्डा दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस नेता का भतीजा विधायक होटल में ड्रग्स बेचता पकड़ा गया।

इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा जो लोग सदन में मौजूद न हो, उनके बारे में चर्चा न किया जाना ही बेहतर है। हुड्डा की इस बात पर स्पीकर हरविंदर कल्याण सहमति जताई। इसके बाद विधायक कादियान ने तंज कसते हुए कहा कि अंग्रेजी अखबार में राव नरबीर का बयान देखा, जिसमें बड़ी हेडलाइन में 'गुरुग्राम करप्शन की राजधानी बना' लिखा था। इसके अलावा कांग्रेस विधायक ने तहसील में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया।

महिपाल ढांडा ने सदन में रखे 2 प्रस्ताव

सदन की कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने दो प्रस्ताव रखे। इनमें हरियाणा ट्रैवल एजेंट का रजिस्ट्रेशन और विनिमय विधेयक 2024 वापस लेने का प्रस्ताव शामिल है। वहीं, भूपेंद्र हुड्डा और विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि दादूपुर नलवी और रोहतक के पीर भहोदी तालाब का मुद्दा उठाया था। इसको लेकर सत्ता पक्ष की ओर से दिए जवाब को लेकर हुड्डा और विधायक बत्रा ने कहा कि सरकार अपने जवाब से गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर मंत्री के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लेकर आएंगे।

भूपेंद्र हुड्डा बजट पढ़ने के लिए की छुट्टी की मांग

सदन की कार्यवाही के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 18 मार्च को सदन में अवकाश रखा जाए, जिससे 17 मार्च को पेश होने वाले बजट को पढ़ने के लिए विधायकों को मौका मिलेगा। हालांकि स्पीकर हरविंदर कल्याण ने हुड्डा की मांग को ठुकराते हुए कहा कि सब तैयारियां हो चुकी हैं, इसलिए अब आगे की कार्यवाही में ही इस पर कुछ फैसला किया जाएगा।

'एचएयू के वाइस चांसलर को मिला फर्जी अवॉर्ड'

शून्यकाल के दौरान रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हाल ही में इस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को एमएस स्वामीनाथन अवॉर्ड मिला है। उन्होंने दावा किया कि ये अवॉर्ड पूरी तरह से फर्जी है। अर्जुन चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस तरह के फर्जी अवॉर्ड लेकर बच्चों को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड पांच हजार रुपए में मिल जाता है और अभी तक सिर्फ 13 लोगों को दिया गया है। अर्जुन चौटाला ने इस पर कार्रवाई की मांग की है। 

बिजली बिल को लेकर पूछा गया सवाल

सत्र के दौरान सदन में बिजली बिल को लेकर भी सवाल उठाए गए। नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि आमतौर पर गांवों में 400 से 500 रुपए के बिजली बिल आता है, लेकिन आज 20 प्रतिशत बिल लाखों रुपए तक पहुंच गए हैं। जस्सी ने एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि एक गरीब एससी परिवार के घर में दो बार से बिजली का बिल लाखों रुपए में आया है, जबकि उनके घर में कोई कोई आटा की चक्की भी नहीं लगी है।

उन्होंने दावा किया कि हाल ही में इस परिवार का बिजली बिल पांच लाख रुपए से ज्यादा आया है। इसके चलते विभाग की ओर से इस परिवार का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। विधायक के सवालों पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह विधायक जस्सी पेटवाड़ से ऐसे मामलों की जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इनेलो विधायक ने उठाया किसानों का मुद्दा

सदन में शून्यकाल के दौरान डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने कहा कि हरियाणा में किसान सबसे ज्यादा भयभीत है। उन्होंने हरियाणा सरकार की योजना मेरा पानी मेरी विरासत पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस योजना इसके तहत धान की फसल उगाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि सरकार देगी, लेकिन क्या सरकार ने पास कोई ऐसी योजना शुरू की है कि जिसके जरिए किसानों को पानी मिल सके। चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भूजल का स्तर नीचे गिर रहा है, ऐसे में किसान धान की खेती ही नहीं कर पाएंगे।

कांग्रेस विधायक और मंत्री में छिड़ी बहस

नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मेवात विकास बोर्ड गठन किया गया था, लेकिन उसके लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल बोर्ड को पहले से कम बजट दिया गया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि सला 2024-25 में बोर्ड के द्वारा विकास कार्यों पर मात्र 6 करोड़ 11 लाख रुपए खर्च किए गए। इसके जवाब में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विधायक आफताब के आंकड़ों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कि बोर्ड पर अब तक 14 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जा चुके हैं। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी।

वहीं फिर आफताब अहमद ने कहा कि बोर्ड की कोई बैठक भी नहीं होती है। इस पर सीएम सैनी ने जवाब दिया। सीएम ने कहा कि बोर्ड की बैठक बुलाई जा चुकी है और जल्द ही दूसरी बैठक भी होने वाली है। 

बत्रा के सवाल पर सीएम सैनी ने दिया जवाब

इसके बाद कांग्रेस विधायक बत्रा ने वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में सीएम नायब सैनी ने खड़े होकर जवाब दिया। सीएम ने कहा कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन है, जो कि साल 2003 में आवंटित की गई थी। उन्होंने कहा कि किसान इस पर खेती कर रहे हैं और हर साल उसका पट्टा भी होता है। सीएम ने कहा कि उस जमीन पर कोई कब्जा नहीं है।

कांग्रेस विधायक ने उठाया भू-माफिया का मुद्दा

विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने उनके विधानसभा क्षेत्र में किए गए जोहड़ कब्जे को लेकर सवाल उठाया। उनका कहना है कि रोहतक विधानसभा में बेखौफ होकर माफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जवाब दिया, लेकिन उसके बाद भी विधायक बीबी बत्रा संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने सही जवाब देने की मांग की। फिलहाल सदन में इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो रही है।

विपक्ष दल के नेता सरकार को घेरेंगे

हरियाणा में बीजेपी के तीसरे टर्म की सरकार के के अब तक कार्यकाल में लिए गए बड़े फैसलों की कमियों को लेकर विपक्ष दल के नेता सरकार से जवाब मांगेंगे। बता दें कि सरकार को तारांकित सवालों के जवाब सदन में ही देना होगा। बता दें कि तारांकित सवालों ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका जवाब मौखिक रूप से ही दिया जाता है। वहीं, अतारांकित सवालों का जवाब विधायकों को लिखित रूप में दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, विपक्षी दल के विधायक अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, लाडो लक्ष्मी योजना, अनुसूचित जाति के छात्रों की रुकी छात्रवृत्ति और गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट देने के ब्योरे से जुड़े सवाल पूछेगी। बता दें कि विधायकों के सवालों पूछने के बाद शून्य काल होगा, जिसमें विपक्ष के विधायक राज्य के प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। जानकारी के मुताबिक, आज के सत्र में अलग-अलग विधायक सरकार से 14 सवाल पूछने वाले हैं, जिसमें प्रदेश में हो रहे अपराध, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर कई बड़े सवाल पूछे जाएंगे।

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट की जाएगी पेश

सदन में शून्य काल के बाद बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट रखी जाएगी। इसके बाद यह तय किया जाएगा कि बजट सत्र के दौरान कितने दिन सिटिंग होगी और कब तक सत्र चलेगा। हरियाणा सरकार ने बजट सत्र को 28 मार्च तक चलाने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा 17 मार्च को सदन में सीएम नायब सैनी बजट पेश करेंगे। हालांकि इसकी तारीख पर आज मुहर लगाकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र का पहला दिन: राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, चौटाला-मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि