Logo
हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग अवैध गर्भपात के मामलों में अलर्ट पर है। अवैध तरीके से एमटीपी किट की ऑनलाइन बिक्री की सूचना पर अधिकारियों ने गर्भपात की किट मंगवाई। बिना किसी डर के वेबसाइट ने रोहतक में डिलीवरी कर दी। इस पर वेबसाइट पर केस दर्ज किया गया है।

MTP abortion kit online : कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की रोहतक टीम ने बिहार की फर्म यंगमार्ट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एमटीपी, ड्रग्स एक्ट व बीएनएस के धाराओं के तहत आईएमटी थाना में मामला दर्ज करवाया है। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्या ने बताया कि उनको 28 फरवरी 2025 को ऑनलाइन एमटीपी किट की बिक्री बारे सूचना मिली, जिसमें वेबसाइट से बिना किसी डॉक्टर के परामर्श से किसी भी व्यक्ति को गर्भपात की दवाइयां गैरकानूनी ढंग से भेजी जा रही हैं। 

बिहार से हो रही दवा की सप्लाई

ऑनलाइन गर्भपात की दवा की जानकारी उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को दी गई। उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से ऑनलाइन माध्यम से गर्भपात की गैरकानूनी ढंग से दवा बेचने वाली वेबसाइट पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए एक रेडिंग टीम का गठन किया गया, इस टीम द्वारा यंगमार्ट डॉट इन वेबसाइट से एमटीपी किट का ऑर्डर किया और ऑनलाइन पेमेंट भी की गई। उन्होंने बताया कि इस ऑर्डर को ट्रैक करते हुए पाया कि यह नवाडा, पटना बिहार से ऑर्डर की सप्लाई शुरू हुआ है, जो झज्जर होते हुए रोहतक तक भेजी गई। 

ओमेक्स सिटी रोहतक में कोरियर से आई दवा

09 मार्च 2025 को इस ऑर्डर की डिलीवरी ओमेक्स सिटी रोहतक में कोरियर कंपनी द्वारा की गई। जहां टीम मौके पर मौजूद थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब पैकेट खोला तो इसमें गर्भ गिराने वाली गोलियां थीं। यह गैर कानूनी है क्योंकि इन गोलियों को डॉक्टर के परामर्श पर ही किसी व्यक्ति को दिया जा सकता है। इस एमटीपी किट को कब्जे में लिया। गैर कानूनी ढंग से एमटीपी बेचने वाली फर्म के खिलाफ थाना आईएमटी में एफआईआर दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि इस तरह गैर कानूनी ढंग से इन दवाओं की बिक्री से प्रदेश के लिंगानुपात पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डिजिटल के इस युग में कोख के अपराधी नए रास्ते को अपना रहे हैं। इसको काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी हरसंभव कोशिश में है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत राठी, डीसीओ मनदीप मान और रणजीत सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन एमटीपी किट बेचने का भंडाफोड़ : 674 रुपये में सिविल अस्पताल के पते पर ही मंगवाई गर्भपात की किट, कई वेबसाइट पर केस दर्ज

5379487